If there is a toilet of 33 crores, then soap of 2 lakhs, you will be surprised to hear the price of these things

कही 33 करोड़ का टॉयलेट है तो कही 2 लाख का साबुन, इन चीजो कीमत सुनकर हो जाएँगे हैरान

आज हम आपको कुछ ऐसे चीजो के बारे में बता रहे जिसकी कीमत जरुर आपको चौकाने वाली है और आप भी यही कहोगे क्या इस चीज की इतनी भी कीमत हो सकती है क्या और यह चीजे आप भी रोज रूबरू होते होंगे आइये जानते वह चीजे.

सोने का टॉयलेट-:

ज्वेलरी शॉप ने एक टॉयलेट को बनाया है और यह पुरे गोल्ड से बना हुआ है और यह किसी अजूबे से कम नही है जानकारी के अनुसार इस बाथरूम की सभी चीजे सोने की बनी हुई है इस बाथरूम को बनाने में 5 मिलियन डॉलर्स यानि 33 करोड़ रूपी खर्च हुए है.

सबसे महंगा पिज़्ज़ा -:

जब भी अपने पिज़्ज़ा खाया होगा उसकी कीमत सोचिए कितनी होगी अब हम आपको अमेरिका में बिकने 24K Pizza का दाम बताते है इसका दाम $2700 यानि 177000 रुपए के करीब यह दुनिया का सबसे महंग पिज्जा माना जाता है इनके अंदर खासियत यह है की इसमें कई सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स डाले जाते हैं.

सबसे मेहेंगा साबुन-:

आपने नाहने के लिए बहुत महेंगे साबुन का इस्तमाल किया होगा लेकिन यह साबुन की कीमत वाकई चुकाने वाली है इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपय है यह अरब देश कतर में Qatar Royal Soap सबसे महंगी साबुन है डायमंड, गोल्ड पाउडर, शहद और ऑलिव ऑयल से बनी यह साबुन.

40 लाख की पानी की बॉटल-:

जब भी आपको पानी की प्यास लगती है तो आप दुकान के 20 से 40 रु में बॉटल खरीद लेते है लेकिन , Fernando Altamirano द्वारा फ्रांस की बॉटल कीमत सुनकर आप जरुर हैरान होने वाले है इसकी कीमत 40 लाख रुपए है Acqua di Cristallo दुनिया की सबसे महंगी बॉटल है इसकी खासियत यह है की इसमें 24 कैरेट ठोस सोने से बनी है और इसमें फ्रांस के फिजी का पानी भरा है.

ऑमलेट-:

अगर देखा जाए तो एक-दो अंडों का ऑमलेट बनता है लेकिन यह ऑमलेट बहुत ही अलग है और लगभग आधा दर्जन अंडों से बनता है इसकी कीमत $1000 यानि 65,000 हजार रु के करीब

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *