If there is a rash on your face, you must adopt these effective measures once

चेहरे पर हैं दाने तो एक बार जरूर अपनाएं ये कारगर उपाय

दोस्तों ,जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गलत खानपान प्रदूषित वातावरण और बदलती जीवनशैली के कारण डाइजेस्ट सिस्टम काफी कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसी के साथ साथ मिलावटी खानपान की वजह से खून में भी गंदगी मिल रही है, जिसकी वजह से आजकल के युवाओं के चेहरे पर दाने उभरने लगे हैं जो कि खून में मिली गंदगी की वजह से होता है, यदि आप भी खूबसूरत दिखना चाहते हैं।

आज हम कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसको आप यूज कर कर अपने चेहरे के दानों को ठीक कर सकते हैं और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं.

चंदन और दूध का लेप

यदि आप खूबसूरत चेहरा पाना चाहते हैं और चेहरे पर होने वाले कील, मुंहासे, पिंपल्स आदि को दूर करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको दूध वे चंदन का लेप लगाना होगा।

इस लगाने से शीघ्र ही दाने समाप्त होने लगेंगे, इतना ही नहीं यह चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर चिकना बना देता है, इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप चंदन पाउडर को दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और प्रतिदिन इसे रात के समय लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी

चेहरे पर होने वाले दाने फुंसी वे काले धब्बों को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं, यह त्वचा के लिए एक अच्छा उपाय है, यदि आप की स्किन ऑयली है तो इस समस्या से मुक्त हो सकते हैं, बस इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह से पीसकर मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लेप लगाने हैं, ऐसा करने से चेहरा निखर जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *