अगर क्रोध नहीं त्यागा तो बर्बाद हो जाएगा जीवन,कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ लोगों को छोटी-छोटी बातों पर बड़ी जल्दी गुस्सा आ जाता है और वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते और ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसे नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है जो लोग गुस्सा करते हैं उनके लिए उनका गुस्सा उन्हें बर्बाद कर सकता है तो हम आपको बताते हैं ऐसा क्यों कहा गया है.

आपको बता दें कि हिंदू धर्म के ग्रंथ रामचरितमानस में भी क्रोध को बुरा कहा गया हैं क्रोध के दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन में काफी होते हैं इसकी वजह से जीवन तक बर्बाद हो जाता हैं।

ज्यादा क्रोध करने से जो लोग दूर होने लगते हैं जिसके कारण व्यक्ति को अकेला महसूस होने लगता है और उसका जीवन निराशा से भर जाता है हमारी सबसे बड़ी ग्रंथ है रामचरितमानस ने भी क्रोध के लेकर तुलसीदास ने लिखा है कि क्रुद्धः पापं न कुर्यात् कः क्रृद्धो हन्यात् गुरूनपि । क्रुद्धः परुषया वाचा नरः साधूनधिक्षिपेत् ॥ कः क्रुद्धः पापं न कुर्यात्, क्रृद्धः गुरून् अपि हन्यात्, क्रुद्धः नरः परुषया वाचा साधून् अधिक्षिपेत् ।

तुलसीदास जी ने कहा कि क्रोध करने वाला मनुष्य पापकर्म अधिक करता हैं पुण्य के कार्यों से वो बहुत ही दूर रहता हैं क्रोध में मनुष्य बड़े और पूज्य लोग तक को मार डालता हैं ऐसा मनुष्य अशब्दों का उपयोग अधिक करता हैं और साधुजनों पर भी निराधार आक्षेप लगाता हैं।

वही अगर आपने अपने क्रोध पर काबू नहीं पाया तो आपको पूरा जीवन बर्बाद हो सकता हैं क्रोध करने से आपके स्वास्थ्य को भी बहुत नुकसान होता हैं 

जिन लोगों को क्रोध ज्यादा आता है उन्हें अपने को रथ पर काबू करना चाहिए अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका क्रोध ने बर्बाद कर सकता है और उन्हें कई घातक बीमारियां हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *