Sweat comes out from the idol of mother here, know what is the secret

यह की मूर्तियां पीती है शराब जिसका पता वैज्ञानिक भी नहीं लगाता है जानिए कैसे

हम सभी ने शराब पीते हुए लोगों को देखा है ,आदमी का शराब पीना एक आम बात है ।पर क्या आपने कभी ऐसे किसी मंदिर की मूर्ति को देखा है जो शराब पीती हो ,शायद नहीं देखा होगा ।

भारत में मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में भैरवनाथ का एक मंदिर है ,इस मंदिर में भैरव नाथ की मूर्ति शराब पीती है ।यह भैरव नाथ का मंदिर उज्जैन शहर से बाहर है ।यहां हर दिन देश विदेश से हजारों दर्शनार्थी इस चमत्कार को देखने आते हैं ।
भैरवनाथ के इस मंदिर के आसपास लगी हुई दुकानों पर शराब के सभी ब्रांड मिलते हैं ।

दर्शनार्थी अपनी अपनी पसंद की शराब का ब्रांड लेकर मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं ।और एक कटोरा में थोड़ी सी शराब लेकर भैरवनाथ की मूर्ति के मुंह से लगाते हैं देखते ही देखते शराब का कटोरा खाली हो जाता है ।

इस मंदिर के आसपास का सारा वातावरण शराब की सुगंध से मदमस्त रहता है और यहां शराब पीना भी निषेध नहीं है प्रसाद के रूप में शराब ही मंदिर में चढ़ती है और शराब ही बटती है ।जिस आदमी ने कभी भी जीवन में शराब न पी हो और वह शराब का विरोध करता हो ।ऐसा आदमी भी इस मंदिर के वातावरण में पहुंचने पर शराब पीने के लिए बहुत इच्छुक होता है ।यहां पहुंचने पर हर किसी को शराब पीने की इच्छा होती है और लोग शराब पीते भी हैं ।

इस मंदिर में मूर्ति का शराब पीना तो एक चमत्कार है ही ,पर शराब पिए हुए श्रद्धालू भी नशे में बिल्कुल साधारण लगते हैं न कोई किसी से गाली गलौज करता है और न किसी तरह का लड़ाई झगड़ा यहां होता है ।वैसे तो पुलिस भी यहां पहरा देती है ।


भैरवनाथ की इस मूर्ति के शराब पीने के पीछे का राज़ जानने के लिए ,एक वैज्ञानिक ने यहां आकर बहुत खोज की थी, अनुमति लेकर उसने मंदिर के नीचे की जगह को भी खुदवाया पर वह वैज्ञानिक भी इस रहस्य का पता नहीं लगा पाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *