ICMR के रिसर्च में पुष्टि, डबल म्यूटेंट स्ट्रेन से भी लड़ने में कोवैक्सीन असरदार

वायरस के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन ने देश में कोहराम मचाया हुआ
है। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है।

भारतीय
आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अपने एक अध्ययन
में पाया गया है कि स्वदेश निर्मित कोरोना का टीका-कोवैक्सीन
(COVAXIN), वायरस के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के प्रति भी प्रभावी है।


भारत के कुछ क्षेत्रों और कई अन्य देशों में पाए गए डबल म्यूटेंट
स्ट्रेन सार्स कोव-टू के प्रति भी इसे प्रभावी पाया गया है। इतना ही
नहीं कोवैक्सीन, ब्रिटेन और ब्राजील के वायरस को निष्प्रभावी
करने की क्षमता रखता है। मालूम हो कि स्वदेशी कोवैक्सीन
को पूरी तरीके से सुरक्षित माना गया है। इसके 10 फीसद से

भी कम साइड इफेक्ट हैं। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने
आईसीएमआर और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी के साथ
मिलकर विकसित किया है। कोवैकक्सीन शरीर में इम्यून सिस्टम
को एंटीबॉडीज बनाने और कोरोना वायरस ले लेड़ने के लिए
मजूबत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *