ICC के फैसले के बाद क्रिकेट – ऑस्ट्रेलिया को 2020 विश्व कप के मैचों की टिकट बुक कराने वाले दर्शकों को लौटाने होंगे पैसे

इंटरनेशनल -क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल में अदला बलदी करने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2020 विश्व कप के मैचों की टिकट बुक कराने वाले दर्शकों को पैसे लौटाने होंगे। इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप कोरोना महामारी फैलने की वजह से 1 साल के लिए स्थगित किया गया था जिसके बाद इसे अगले साल 2021 में कराए जाने की घोषणा की थी।

इसकी वजह से भारत में होने वाला 2021 का टी20 विश्व कप एक साल आगे बढ़ा दिया गया था। अब आईसीसी ने इस फैसले को बदलते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिा के बीच होने वाले टूर्नामेंट को आपस में बदल दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि भारत पहले की तरह ही 2021 का टी20 विश्व कप होस्ट करेगा और ऑस्ट्रेलिया के पास 2022 की मेजबानी होगी।

सीए लौटाएगा टिकट के पैसे

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप स्थगित होने के बाद ही सीए ने कहा था कि अगर उन्हें 2021 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं। वे अगले साल होने वाले विश्व कप में मान्य होंगे, लेकिन अगर 2022 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो टिकट वापस होंगे। ऐसे में अब सीए को टिकट के पैसे लौटाने होंगे।

महिला वनडे विश्व कप भी स्थगित

आइसीसी ने अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे विश्व कप को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस नहीं है, ऐसे में आइसीसी को वहां विश्व कप कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन इस विश्व कप के क्वालीफायर अभी तक नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *