रामायण से जुडी कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो आपको नहीं पता है

फैक्ट 01,

भगवन राम और उनके भाइयों के अलावा राजा दसरथ की एक पुत्री भी थी , ये बात ज्यादा लोगो को पता नहीं है की भगवन राम की एक बहन भी थी जिसका नाम शांता था , चारो भाइयों में वो सबसे बड़ी थी , उनकी माता कौशल्या थी ऐसा कहा जाता है कि अंगदेश के राजा रोमपद और उनकी पत्नी वर्षिणी अयोध्या आए हुए थे और उनको कोई संतान नहीं थी, जब राजा दशरथ को ये बात पता चली तो उन्होंने कहा, मैं अपनी बेटी शांता आपको संतान के रूप में दूंगा , और इस तरह रोमपद और उनकी पत्नी वर्षिणी ने शांता को बेटी के रूप में अपना लिया !

फैक्ट 02,

ये सवाल काफी लोगो के मन में आता होगा की अगर प्रभु श्रीराम विष्णु के अवतार है तो बाकि के तीन भाई किस के अवतार है , चलिए बताते है आपको लक्ष्मण को माना जाता है शेषनाग का अवतार और भरत , शत्रुघ्न को माना जाता है भगवान विष्णु के हाथों में धारण किए सुदर्शन-चक्र और शंख-शैल का अवतार माना जाता है !

फैक्ट 03,

लक्ष्मण को गुदाकेश क्यों कहा जाता है , ऐसा कहा जाता है की वनवास के 14 वर्षों के दौरान लक्ष्मण अपने भाई श्रीराम और माता सीता की रक्षा के लिए 14 वर्ष तक नहीं सोये थे इसलिए उन्हें गुदाकेश कहा जाता है , लक्ष्मण ने निद्रा देवी से अनुरोध किया था की उन्हें 14 वर्षो तक नींद ना आये तब निद्रा देवी ने कहा अगर तुम्हारे बदले कोई और 14 वर्ष तक सोये तब मैं तुम्हे ये आशीर्वाद दूंगी इसके बाद निंद्रा देवी लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के पास गयी , उर्मिला 14 वर्ष तक सोने को तैयार हो गयी तब जा के निंद्रा देवी ने लक्ष्मण को 14 वर्षो तक नींद नहीं आने का आशीर्वाद दिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *