Hunger broke family, wife went to seek help from neighbors, husband gave divorce due to embarrassment

भूख ने तोड़ दिया परिवार, पड़ोसियों से मदद मांगने गई पत्नी, शर्मिंदगी के चलते पति ने दिया तलाक

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पड़ोसियों व रिश्तेदारों से मदद मांगने गई महिला को बड़ी किमत चुकानी पड़ी। शायद उसने सोचा भी नहीं होगा, कि भूख उसका परिवार तोड़ देंगा। प्रदेश के बरेली में एक अनोखा मामले सामने आया है। एजाज नगर गौटिया में रहने वाली एक युवती की शादी करीब दस साल पहले इलाके के एक युवक से हुई थी।

युवती के अनुसार पति मेलों में झूले लगाने का काम करता हैं। लॉकडाउन में धंधा ठप होने की वजह से परिवार पालने में परेशानियां हो रही थी। इस बीच पिछले कई दिनों से कई बार रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मदद मांगी थी।

ऐसे में परिचितों से मदद मांगना पति को अच्छा नहीं लगता था, इसी के चलते वह कई बार ससे गालीगलौज भी कर चुका था।गुरूवार सुबह घर में राशन खत्म होने पर पड़ोस में रहने वाले अपने
एक रिश्तेदार के यहां राशन मांगने चली गई थी।

वहां से लौटी दरवाजे पर खड़े पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, तो पति ने गुस्से में तीन तलाक दे दिया और बच्चों के साथ धक्का देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अगली गली में ही रहने वाली अपने बहन के घर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *