बालो का जुड़ा बनाना सीखें कुछ आसान से स्टेप्स में

दोस्तों बहुत सारे लोगों को अपने बालों में जुड़ा बनाना पसंद है लेकिन हमें बनाना नहीं आता। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जुड़ा बनाने के आसान से स्टेप्स।

  1. पहला नंबर वाला जुड़ा बनाने के स्टेप्स।

इस चित्र में दिखाएं अनुसार जुड़े को सबसे पहले इस चित्र में दिखाएं अनुसार अपने बालों को सबसे पहले एक पतले रबड़ में टाइट बांध ले उसके बाद उसके ऊपर जुड़ा बैंड लगा दे और फिर चित्र में दिखाएं अनुसार बालो को ऊपर ले जाते हुए चोटी बना ले।

इस चित्र में दिखाएं अनुसार बालों की चुटिया बना ले और उसे जुड़ा पिन से सेफ कर ले,ओर बीच में एक स्टोन वाला जुड़ा पर लगा दे, जुड़ा बनकर तैयार है।

  1. दूसरे नंबर वाला जुड़ा बनाने का स्टेप।

चित्र में दिखाएं अनुसार बालों को आगे से अलग कर ले उसके पश्चात पीछे के बालों को एक पोनीटेल बना ले और उसके बाद उसमें भी जुड़ा बैंड लगा दे ।और फिर बालों को चित्र में दिखाया अनुसार सेट कर ले।

बालों को चारों तरफ फैला कर उसमें एक पतला रबर बैंड लगा दें जिससे कि वह एक परफेक्ट जुड़ा की तरह तैयार हो जाए । उसके पश्चात बाकी के बचे बालों को घुमा घुमा कर जुड़े के चारों तरफ लपेटकर कर सेट कर दे।

उसके पश्चात आगे के बालों को सेक्शन वाइज, चित्र में दिखाएं अनुसार राउंड राउंड लपेटकर जुड़ा पिन से सेट कर ले।

उसके बाद थोड़े थोड़े बाल लेकर उसे भी राउंड राउंड घुमा कर फिर जलेबी की तरह गोल करके जुड़ा पिन से बालों में सेट कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *