पुरुषों के लिए वैक्सिंग कितनी सही और गलत? पढ़ें पूरी खबर

वैक्स में कई प्रकार के केमिकल्स मिले होते हैं। यह केमिकल्स हर व्यक्ति की स्किन पर अलग तरह से प्रतिक्रिया देते हैं। कुछ पुरुषों की स्किन काफी संवेदनशील होती है। केमिकल्स के संपर्क में आते ही वह तुरंत रिएक्शन दिखा सकती है। नतीजतन साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं। हर व्यक्ति की त्वचा में रोम छिद्र होते हैं। पुरुषों के लिए वैक्सिंग कराने से वैक्स त्वचा के इन सूक्ष्म छिद्रों के संपर्क में आ सकती है। हालांकि, कुछ मामलों में ऐसा होने पर यह खतरनाक साबित होता है।

इन बातों का रखें ध्यान
पुरुषों के लिए वैक्सिंग में सबसे महत्वपूर्ण है कि वो वैक्स कराने के तुरंत बाद स्किन के उस हिस्से को सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से बचाकर रखें। वैक्सिंग के बाद स्किन के सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से आपको खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

पुरुषों के लिए वैक्सिंग से जुड़े वहम और उनकी सच्चाई
अक्सर पुरुषों के दिमाग में रहता है कि यदि वो वैक्स कराएंगे तो अगली बार उनके बाल और ज्यादा मोटे और सख्त उगेंगे। हकीकत में यह पूर्णतः गलत है। वैक्सिंग कराने से बाल मुलायम और पतले उगते हैं क्योंकि, वैक्सिंग में इन्हें जड़ से उखाड़ा जाता है। बार बार वैक्स कराने से बालों की ग्रोथ रुक जाती है और स्किन के भीतर से बाहर निकलने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। यदि यह वहम सत्य होता तो शायद कोई महिला और पुरुष मौजूदा समय में वैक्सिंग नहीं करा रहे होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *