ट्रेन कितना माइलेज देती है? जानकर हो जाएंगे हैरान आप

आपने कभी ना कभी तो ट्रेन में सफर किया ही होगा और यह सवाल आपके दिमाग में कभी ना कभी जरूर आया हुआ कि आखिरकार ट्रेन कितने का माइलेज देती है तो आपको आज हम बताने वाले हैं की 1 लीटर में ट्रेन कितना चलती है तो चलिए शुरू करते हैं।

ट्रेन कई प्रकार की होती है कहीं बिजली से चलती है तो कई कोएलि से और तो कई डीजल से चलने वाली ट्रेन होती है इनमें सर्वोत्तम बिजली से चलने वाली ट्रेन मानी जाती है उसकी माइलेज पर किलोमीटर के हिसाब से सबसे कम पड़ती है और सबसे महंगा कोयले वाली ट्रेन मानी जाती है इलेक्ट्रिक तो अभी शुरु हुआ है लेकिन उससे पहले डीजल से चलने वाली ट्रेन हुआ करती थी।

दरअसल ट्रेन कितना माइलेज देगी यह उसके पीछे जुड़ी हुई बोगियों पर होता है अगर किसी एक इंजन के पीछे 12 से 15 बोगी जुड़ी हुई है तो वह इंजन लगभग 8 से 9 लीटर डीजल खाता है 1 किलोमीटर में। और वही वहीं अगर उसके पीछे कोई माल गाड़ी का सामान ले जा रहा है तो वह 15 से 20 लीटर तक का डीजल खाएगी 1 किलोमीटर में और कुछ अन्य बातें भी होती है जिनके ऊपर डीजल की खपत का पता चलता है जैसे अगर ट्रेन बीच में बार-बार रुक रही है तो उसे ज्यादा तेल लेगा दोबारा स्पीड बनाने में और अगर वही हुई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है तो उसे कम डीजल लगेगा क्योंकि वह अगर एक बार स्पीड पकड़ ले तो उसके बाद उसे ज्यादा डिग्री की आवश्यकता नहीं होती ।

और अगर कोई बहुत पुराना इंजन है तो वह भी बहुत कम माइलेज देता है जबकि एक नया इंजन उसके मुकाबले बहुत अधिक माइलेज देता है जैसे अगर कोई पुराना इंजन 12 बोगियों को खींच रहा है तो वह लगभग 10 से 15 लीटर की खपत करेगा और भाई अगर कोई नया इंजन 12 बोगियों को खींच रहा है तो वह 6 से 7 लीटर इंजन की खपत करेगा।

मुझे लगता है अब आप इस बात में कोई शंका नहीं रखते होंगे कि एक ट्रेन का इंजन 1 किलोमीटर तय करने में लगभग कितना इंधन खाता है आप बस उसकी बोगियां देखकर समझ सकते हो कि वह कितना इंजन खाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *