How many years ants live, interesting facts related to them

कितने साल जीती हैं चीटियाँ, जाने इनसे जुड़े रोचक तथ्य

चीटियाँ कीड़े मकोड़े की श्रेणी में आती हैं. कहने को तो ये बहुत ही कॉमन प्राणी हैं, जिन्हें हम अपने घर या बाहार आसानी से देख सकते हैं. आप ने भी चीटियों को कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बाते जानते हैं? आज हम आपको चीटियों से सबंधित कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिन्हें सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.

ताकत

चीटियाँ सबसे पुरानी जीव हैं जिनका अस्तित्व डायनासोर के जमाने से अब तक बरकरार हैं. पूरी दुनियां में चीटियों की 12 हजार से भी अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं. एक चीटी का आकार 2 से लेकर 7 मिलीमीटर के बीच तक का हो सकता हैं. इनमे सबसे बड़ी चीटियों को कार्पेंटर चींटी कहा जाता हैं. यह 2 सेंटीमीटर तक बड़ी हो सकती हैं. चीटियों में गज़ब की ताकत होती हैं. ये अपने वजन की तुलना में 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती हैं.

दिमाग
सिर्फ ताकत ही नहीं बल्कि दिमाग से भी चीटियाँ सबसे आगे होती हैं. इनके दिमाग में तक़रीबन 2 लाख 50 हजार मस्तिष्ट कोशिकाएं होती हैं. इस वजह से ये अपनी कालोनियां भी बड़ी व्यवस्थित ढंग से बनाती हैं और हमेशा लाइन में चलना पसंद करती हैं.

चीटियों की लड़ाई

चीटियाँ अपन कालोनी की एक सीमा तय कर देती हैं. ऐसे में यदि इनकी सीमा में कोई दूसरी कालोनी की चीटियाँ घुस जाए तो युद्ध छिड़ जाता हैं. आपको जान हैरानी होगी कि दो कालोनियों के बीच की चीटियों की लड़ाई कुछ घंटो से लेकर कई हफ़्तों तक चल सकती हैं.

दयावान
चीटियाँ दुश्मनों के लिए लड़ाकू और अपनों के लिए दयावान होती हैं. इनके अंदर दो पेट होते हैं. पहले पेट में ये अपने लिए भोजन रखती हैं जबकि दुसरे पेट में कालोनी में काम कर रही चीटियों के लिए खाना जमा करती हैं.

बिना कानो के सुनना

चीटियों के कान नहीं होते हैं इसलिए ये सुन नहीं सकती हैं. लेकिन ये हलकी सी श्वानी को भी महसूस कर सकती हैं. दरअसल इनके पैर और घुटनों में ख़ास सेंसर होते हैं जो किसी भी कम्पन को महसूस कर लेते हैं.

उम्र
सामान्य चीटियों की उम्र 45 से 60 दिन की होती हैं, परंतु रानी चीटी की बात की जाए तो ये 20 साल तक जीवित रह सकती हैं. इतना ही नहीं यदि रानी चीटी मर जाती हैं तो पूरी कालोनी तबाह हो जाती हैं.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *