Honor 9A with 5000 mAh battery will be launched globally on June 23

5000एमएएच बैटरी वाला Honor 9A 23 जून को होगा ग्लोबल लॉंच

Honor ने​ अप्रैल महीने में रशियन मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Honor 9A स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन मिड रेेंज में ही उतारा गया था जो बड़ी बैटरी के साथ शानदार कैमरा सपोर्ट करता है। रशिया में इस फोन की सफलता की बाद आज ऑनर ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 23 जून को अपना यही फोन ग्लोबल मंच पर पेश करेगी। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होन के साथ ही यह फोन भारतीय बााजर में का भी रूख करेगा।

Honor 9A आने वाली 23 जून को ग्लोबल मंच पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह एक ऑनलाईन ईवेंट होगा जिसमें लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये फोन से पर्दा उठाया जाएगा। इस फोन लॉन्च को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा। ऑनर 9ए भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च होगा। उम्मीद है कि इसी दिन लॉन्च ईवेंट के साथ ही कंपनी Honor 9A की भारतीय कीमत और उपलब्धता की घोषणा भी कर देगी।

Honor 9A

ऑनर 9ए के साथ ही रशिया में ऑनर 9सी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया गया था। इन दोनों डिवाईसेज की बात करें तो Honor 9A में 6.3-इंच HD+ डिसप्ले दिया गया है जो कि वॉटड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आता है। वहीं, फोन में MediaTek MT6762R SoC के साथ 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेद गी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 के साथ मैजिक UI 3.1.1 कस्टम स्किन पर कार्य करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन Honor 9A में ट्रिपल कैमरा दिया गया इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। वहीं, फोन के बैक में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है।

अगर बात करें Honor 9C की तो इसमें 6.39-इंच IPS LCD HD+ डिसप्ले पंच होल कटआउट के साथ दिया गया है। इसमें स्क्रीन-टू-बडी रेश्यो 90 प्रतिशत तक है। इसके अलावा फोन में कंपनी का ही Kirin 710 SoC है। साथ ही डिवाइस में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एंडरॉयड 10 के साथ मैजिक UI 3.1.1 पर कार्य करता है। वहीं, Honor 9C में फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही फ्रंट पर फोन में 8MP का स्नैपर दिया गया है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत

Honor 9A को कंपनी ने RUB 10,990 (लगभग 11,300 रुपए) में पेश किया है, जिसके साथ कंपनी Honor Band 4 फिटनेस ट्रेकर दे रही है। वहीं, Honor 9C को कंपनी ने RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपए) में पेश किया है। कंपनी इस फोन के साथ भी Honor Band 5 फिटनेस ट्रेकर दे रही है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *