Honda Grazia 125 BS6 India Launched: Honda Launches New Grazia 125 BS 6, Know Price

Honda Grazia 125 BS6 India लॉन्च: होंडा ने नई ग्राजिया 125 बीएस 6 को लॉन्च किया, जानें कीमत

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर ने हाल ही में अपनी नई बीएम 6 होंडा ग्रजिया 125 का टीजर वीडियो जारी किया था। अब कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 73,336 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

आपको बता दें कि होंडा ग्रजिया 125 होंडा की 125 सीसी प्रीमियम गियरलेस स्कूटर है और अब कंपनी ने इस स्कूटर को पहले ज्यादा से बेहतर और नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एक नया डिजाइन देने के साथ ही इसे स्पेसिफिकेशन को भी अपडेट किया है।

होंडा ने नई ग्रजिया 125 सीएस 6 को नया लुक दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में स्प्लिटेड हेडलाइट को री-पोजिशन किया है, जिसके चलते न्यू ग्राजिया 125 पहले से ज्यादा एग्रेसिव लगता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नए टेललैंप का इस्तेमाल किया है।

इसके साथ ही पिछले हिस्से में जेट विमान से इंड रियर विंकर और स्प्लिट ग्रैब रेल लगाए गए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर लुक देते हैं। स्कूटर के साइट में इसके 3 डी लोगो को लगाया गया है, वहीं होंडा की बैजिंग को इसके फ्लोर पैनल पर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।

इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में अपना भरोसाेंद 125 सीसी पीजीएम-एफआई एचआईईटी (होंडा ईको टेक्नोलॉजीज) बीएस 6 इंजन लगाया है। इस इंजन में कंपनी ने इनसेन्स्ड स्मार्ट पॉवर (ईएसपी) तकनीक का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि वह इंजन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह 124 CC फ्यूल-एक्टिवेटेड इंजन 6,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

कंपनी की कहना है कि इस इंजन में स्टॉप-स्टॉप टेक और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की वजह से मौजूदा मॉडल के 13% फ्यूल की बचत है। बता दें कि इसमें मौजूदा ग्रजिया 125 का ही सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह स्कूटर साइट स्टैंडबाय इंजन इम्मोबिलाइजर और एसीजी स्टायर मोटर के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *