बिग बॉस घर के लिए सिद्धार्थ से दोगुनी फीस ले रहीं हैं हिना खान
टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिगबॉस के बारे में, आपको बता दें की इस साल जब से बिगबॉस प्रसारित हुआ जनता द्वारा इस शो को कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला है, एक खास बात ये है की इस साल के शो में कुछ अलग बदलाव किये गए हैं जिसमे कुछ पुराने विजेता नज़र आ रहें हैं और पुराने प्रतियोगी जिन्हे बिगबॉस की तरफ से एक सीनियर की उपाधि दी गयी है और उन्हें कुछ अलग पावर प्राप्त है, जो की उन्हें घर की इस भीड़ में अलग और पॉवरफुल दर्शाती है, आपको बता दें की बिगबॉस-14 में जो पुराने प्रतियोगी और विजेता नज़र आ रहें हैं उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान हैं, आपको बता दें की ये तीनो चेहरे ही टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं।
आपको बता दें की पिछले कुछ समय से इनकी फीस को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बाते की जा रहीं हैं, आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट्सनुसार हिना खान बिगबॉस के घर में 2 हफ्ते रहने के लगभग 70 लाख रूपए चार्ज कर रहीं हैं और वहीँ बात की जाए सिद्धार्थ की तो वो लगभग 30 लाख चार्ज कर रहें हैं, आपको बता दें की गौहर खान लगभग 15 लाख रूपए चार्ज कर रहीं हैं, आपको बता दें की इस बात की पुष्टि अभी तक ना ही बिगबॉस के ऑफिसियल अकाउंट से हुई और नहीं ही इन तीनो लोगों की टीम की तरफ से हुई है।