Have you ever wondered why stickers are available on the fruits found in the market.

बाजार में मिलने वाले फलों पर स्टीकर क्यों लगे होते हैं,क्या आपने कभी सोचा है

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यदि हम कोई बाजार से कोई चीज खरीदते हैं फल इत्यादि तो हम देखते हैं कि उन पर स्टीकर लगे होते हैं और हम उन्हें खरीद लेते हैं लेकिन हम उन स्टीकरो का क्या मतलब है नहीं पता होता वह सोचते रहते हैं,

शायद सरकार ने इसे अच्छी क्वालिटी का होगा इसलिए लगा रखा होगा लेकिन असलियत में इसका क्या मतलब है आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं.

आपको बता दें कि इन स्टीकरो पर एक कोड लिखा होता है जिसका पीएलयू कोड कहा जाता है यह पीएलयू उस फल की स्थिति को दर्शाता है कि वह फल आपके लिए कितना सही और कितने गलत है आप उसको यूज कर सकते हैं या नहीं।

अगर स्टीकर 9 अंक से शुरु होता है और कोड 5 की संख्या में हैं, तो वह फल ऑर्गेनिक (जैविक) तरीके से उगाया गया है। यानी यह फल आपकी सेहत के लिए अच्छा है।

अगर आपने स्टीकर पर देखा है कि वह 8 अंक से शुरू होता है और वह 5 की संख्या में है, तो यह फल नॉन ऑर्गेनिक फल है।

अगर आपने फल के ऊपर लगे स्टीकर पर 4 संख्या देखी है। तो आपको बता दें कि यह फल आपके सेहत के लिए अच्छे नही होते हैं। क्योंकि यह फल नॉन-ऑर्गेनिक होते हैं।

तो दोस्तों अगर आप बाहर को ही फल खरीदने जा रहे हैं तो एक बार जरूर चेक करें उसकी क्वालिटी आपके स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है वह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *