कभी आपने यह जाना है कि भारत में गाड़ियों का स्टेरिंग हमेशा राइट साइड मैं क्यों होता है।

भारत में गाड़ियों का स्टेरिंग हमेशा राइट साइड में ही क्यों होता है। यह लेफ्ट साइड या फिर बीच में क्यों नहीं होता। क्या यह एक परंपरा है। जो आजादी के समय से चली आ रही है। या फिर इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है। आपने देखा होगा कुछ देशों में गाड़ियों का स्टेरिंग लेफ्ट साइड में होता है। लेकिन भारत में ऐसा नहीं है और हां एक बात मैं आपको क्लियर कर दु की चार पहिया वाहनों या उससे अधिक पहिया के वाहनों का स्टेरिंग हमेशा लेफ्ट या राइट इन दोनों में एक जगह पर होता है। बीच में यह स्टेरिंग किसी भी देश में नहीं होता।
चलिए जान लेते हैं की भारत की गाड़ियों में स्टेरिंग राइट साइड क्यों होता है।

भारत में कारों को अंग्रेज लेकर आए थे। इंडिया में आजादी के समय से पहले कारे नहीं होती थी। लोग पहले बग्घियों की सवारी करते थे। लेकिन आज के समय में कार बेहद आधुनिक और एक से बढ़कर एक तकनीक के साथ बाजार में उतारी जा रही है। लेकिन अंग्रेजों के जमाने की कारों और आज के जमाने की कारों में एक चीज आज भी नहीं बदली है और वो कार में लगे स्टियरिंग व्हील की जगह है। आपने तो ध्यान दिया ही होगा कि कार में स्टियरिंग व्हील दांई ओर होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्टियरिंग व्हील दाईं ओर क्यों होता है, बीच में क्यों नहीं होता है। बीच में स्टीयरिंग होने से कार चलाने में आसानी हो सकती है। बीच में होने पर हम कार को दोनों साइड ठीक से देख पाते, लेकिन ऐसा नहीं है।
स्टीयरिंग व्हील को बीच में क्यों नहीं लगाते और दांई ओर क्यों लगाते हैं, इसका कारण आज हम आपको बताते हैं। दरअसल जब भारत में अंग्रेजों का राज था तो सबसे पहले यातायात के लिए घोडागाड़ी यानि कि बग्घी का इस्तेमाल किया जाता था। .

उस दौरान अंग्रेजों ने ही सड़कों पर सुगम यातायात के लिए सड़क के बांयीं ओर चलने का नियम बनाया था। जब बग्गी चलाने वाला बग्घी में आगे बनी अपनी सीट पर बैठता था तो पर बीच में न बैठ कर दाईं ओर खसक कर बैठता था। ऐसा इसलिये क्यों कि वो सामने से आ रही बग्घियों को ठीक से देख पाए और उनकी बग्घी को टकराए बिना अपनी बग्घी को निकाल सके। अंग्रेजों द्वारा बनाए गए बांई ओर चलने के नियम के कारण ही बग्धी चालक को दांई ओर बैठना पड़ता था।धीरे-धीरे बाघों की जगह कारों ने ले ली, लेकिन ड्राइवर सीट को दांए ही रखा गया था, ताकि ड्राइवर कार चलाते वक्त सामने से आ रही कारों को अच्छे से देख पाए और उनसे बचा कर अपनी कार को निकाल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *