https://timesofindia.indiatimes.com/thumb/msid-75623221,width-1200,height-900,resizemode-4/.jpg

Happy Mother’s Day 2020: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानिए

आज हम बात करने वाले हैं मदर डे के बारे में जो 10 मई को मनाया जाता है. क्या आपको पता है मदर डे क्यों मनाया जाता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर मदर डे क्यों मनाया जाता है.

मदर डे की शुरुआत 1912 में अमेरिका के हुआ था। अमेरिका में प्रसिद्ध एक्टिविस्ट थी जिनका नाम एना जार्विस था वो अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी।उन्होंने कभी शादी नहीं की।उनका कोई बच्चा भी नही था।जब उनका माँ की इस दुनिया मे नही रही तो अपनी माँ के प्रति प्यार जताने के लिए इस दिन की शुरुआत की जो 10 मई के रूप में मदर डे के रूप में मनाया जाता हैं।

1941 में वुड्रो विल्सन ने एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद यह दिन आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आया और इसे मई के महीने में दूसरे रविवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 मई को मदर डे मनाया जाने लगा।ज्यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। लेकिन कई देशों में इस खास डे को अलग-अलग तारीखों पर भी मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन मानते हैं।

मां का सभी के जीवन में योगदान अतुलनीय है।फिर चाहे उसे ऑफिस और घर दोनों जगह में संतुलन क्यों ना बैठना पड़ा हो, मां ने कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा है।

लोग मदर डे पर अपनी माँ को गिफ्ट देकर या जो लोग दूर रहते है वो संदेश भेज कर उन्हें मदर डे का इजहार करते है।तो दोस्तों आप कैसे मदर डे मानते है।

उम्मीद करते आपको यह आर्टीकल पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो लाइक करे कमेन्ट करे और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे चैंनल को फॉलो करें ,हम आपके लिए ऐसी ही जानकरी लाते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *