Guava removes hair fall problem, know how

हेयर फॉल की समस्या को दूर करता है अमरुद, जाने कैसे

आजकल के लोगो का कम उम्र मे ही बाल गिरने स्टार्ट हो जा रहे है क्यूकी वो अपने ख़ान पान पे सही से धयान नही दे रहे है. और बिना किसी बात वो फालतू के टेन्षन ले रहे है जिसके वजह से उनको कम उम्र मे ही गंजापन का शिकार होना पड़ रहा है.

हम आपको कुछ आज ऐसे टिप्स देने वाले है जिसकी मदद से आपकी बाल गिरना बंद हो जाएँगे और साथ ही आपके बाल का ग्रोथ भी होना स्टार्ट हो जाएगा तो चलिए जानते है. अमरूद एक सदाबहार फल है

अमरूद ऐसा फल है जिसका स्वाद आप कभी भी चख सकते है क्यूंकि यह सदाबहार फल है। इससे व्यक्ति के शरीर में बहुत सी कमियों की पूर्ति करता है। तो आज हम आपको इसकी पत्तियों से होने वाले फायदों से रूबरू करवाने जा रहे है।

जी हां, आपकी जानकरी के लिए यहां बता दें कि आपको अमरुद के पत्तों की खासियत बताने जा रहे है जोकि आपके बालों के लिए एक वरदान के रूप में काम करती है।

आपको सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को 20 मिनट तक पानी में उबालना है। आपको इतना ध्यान रहे आपको इस पानी से साफ़ बालों को धोना है मतलब की आपके बालों में तेल बिलकुल भी न लगा हो।

आप इस पानी से अपने सूखे बालों में 10 मिनट तक मसाज भी कर सकते है। इससे आपकी त्वचा का ब्ल्ड सर्कुलेशन बिलकुल ठीक होगा जिससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *