दादी ने दिया अपने ही पोते को जन्म, वजह जान कर हो जाएगे हैरान

दोस्तों आपको बता दे की सरोगेसी प्रकिया द्वारा माँ बनना उन महिलाओं के लिए वरदान स्वरूप होता है जो किन्हीं शारीरिक विषमताओं के कारण शिशु को जन्म देने में अक्षम होती हैं। लेकिन यह तकनीक भी काफी जटिल होती है, क्योंकि ढ़ेर सारे टेस्ट्स और परीक्षणों के साथ ही उचित सरोगेट मदर का चुनाव भी एक चुनौती होता है।

अमेरिका के अर्कन्सास नगर से सरोगेसी को लेकर एक बहुत ही खूबसूरत और प्रेरणादायक खबर आई है। 29 वर्षीय कायला जॉन्स एवं कॉडी की शादी 2012 में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उन्होंने अपना परिवार बढाना चाहा। कायला शुरू से ही जानती थीं कि वे खुद अपने बच्चे को जन्म कभी नहीं दे पाएंगी। क्योंकि जब वे 17 वर्ष की थीं तब उनके यूट्रस में ट्यूमर हो गया था, तब कायला की सासू माँ 50 वर्षीय पेट्टी आगे आईं और अपनी प्यारी बहु को संतान सुख देने की इच्छा प्रकट की। सारे टेस्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर्स ने उन्हें सरोगेट मदर बनने के योग्य पाया। पहली बार IVF असफल हो गया लेकिन मई 2017 में वे गर्भवती हो गईं।

एक दादी माँ जिन्होंने अपने ही पोते को जन्म दिया

कायला और उनके पति की खुशी का ठिकाना नहीं था। फिर दिसंबर 2017 में पेट्टी ने सी-सेक्शन के द्वारा अपने पोते और बहु के बेटे को जन्म दिया। कायला के अनुसार उनकी सासु माँ एक शानदार महिला होने के साथ ही बेहद सहयोगी और केयरिंग स्वभाव की हैं। इसलिए कायला माँ बनने के लिए बहुत उत्साहित और निश्चिंत थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *