भारत में इस शख्स के पास भी सोने की कार,कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

आजतक आपने कई बडी कंपनियों की कारों को देखा होगा मगर क्या आपने कभी सोने की कार के बारे में सुना है नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रही जा रहे हैं जिसके पास सोने की कार है चलिए हम आपको बताते हैं कि यह कार है किसके पास,

आपको बता दें की यह कार शहर के रियल स्टेट के जाने-माने व्यापारी सचिन खेसे की है सचिन ने अपनी पंडित जी के कहने के बाद 200000 खर्च करके काले रंग की जगुआर को गोल्ड प्लेटेड बनवाया है इस तरह की कार अब तक विदेशों में ही देखने को नजर आती थी मगर अभी इंडिया में भी देखने को मिलती है.

आपको बता देंगी 28 वर्षीय व्यापारी सचिन ने इस जैगवार को अक्टूबर 2014 में 6300000 में खरीदा था उस समय है गाड़ी का रंग काला था जिसके बाद सचिन ने इस कार को अपने पंडित जी के कहने पर इसे सोने के रंग में रंगवा दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक दिन उनके पांडे जी ने उन्हें कहा की है कार आपके लिए शुभ है आपको अपनी कार सोने के रंग में होनी चाहिए जिससे आपको घर की ज्यादा प्राप्ति होगी तो सचिन ने पंडित जी की बात मानी और उन्होंने ज्योतिष के निर्देशों पर कार को बेचने के लिए दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकानदार ने इसका रंग काले से बदल कर गोल्डन करने की सलाह दी ।

Image result for भारत में इस शख्स के पास भी सोने की कार

 खेसे को दुकानदार का आइडिया सही लगा और उन्होंने कार को सिल्वर रंग में रंगने का निर्देश दिया । इस पर दुकानदार ने बताया कि दुबई में कार पर सोने की चादर लगाने का प्रचलन है और पुणे में अभी तक किसी ने ऐसे कार नहीं बनवाई है । इसके बाद खेसे ने अपनी कार को भी गोल्डन रंग में रंगवा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *