Girls should keep these things in mind while driving Scooty

स्कूटी चलाते समय लड़कियां ध्यान रखे ये बाते

कई बार लड्कीया स्कूटी चलाते समय जरुरी बातों को नजरअंदाज कर देती है, जो उनके लिए खरनाक साबित होती है. कई बार उनकी इन्ही गलतियो की वजह से वह दुर्घटना का शिकार भी हो जाती है.

बिना हेलमेंट के राइड :-

कई बार लड्कीया स्कूटी चलाते समय बिना हेलमेंट के ही राइड करती नजर आती है, जिस वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो जाती है. कई बार बिना हेलमेट गाड़ी चलाने से चालक की मौत भी हो जाती है.

मोबाइल फोन का इस्तेमाल :-

अधिकांश लड्कीया ड्राइव करने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है, जो खतरनाक होता है. कोशिश यह करनी चाहिए कि ड्राइव के दौरान सभी कॉल को नजरअंदाज कर दें या फिर जरुरी हो तो गाड़ी साइड में रोक रुक कर बात करें.

हाई हील :-

कई लड्कीया स्कूटी चलाते समय हाई हील पहनती है जो उनके लिए खतरनाक होता है. स्कूटी रोकने के दौरान जब वह पैर जमीन पर रखती है, तो हाई हील के कारण अक्सर उनका पैर फीसल सकता है, और आप अनावश्क दूर्घटना का शिकार हो सकती है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *