वो चार महान बल्लेबाज जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज की,जानिए इनके बारे में

सौरव गांगुली.. जी हां दोस्तों सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट कि शुरुआत बतौर मीडियम फास्ट बॉलर के रूप में कि लेकिन बाद में इन्होंने बल्लेबाजी में अपना करियर बनाया। और बाद में अपने बल्लेबाजी के दम पर 18500 से ज्यादा रन बनाया और भारत की कप्तानी भी की। और भारत को  2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचाया। आज हम  उन्हें प्यार से दादा कहते है।


  सचिन तेंदुलकर..। क्रिकेट का जब भी नाम लिया जाएगा तब सचिन रमेश तेंदुलकर का नाम हमारे जुबान पर जरूर आएगा ।में आपको बता दू दोस्तो कि सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर फास्ट बॉलर की थी लेकिन बाद में अपने बचपन के कोच के सलाह पर बल्लेबाजी में अपना करियर बनाया और खूब नाम और शोहरत कमाया क्रिकेट में आज उनके नाम 24000 से ज्यादा रन है । जिसमें 100 शतक भी शामिल है। सचिन तेंदुलकर को हम प्यार से गॉड ऑफ क्रिकेट और मास्टर ब्लास्टर के नाम से पुकारते है।


  केविन पीटरसन..। ये नाम तो आप ने सुना ही होगा इस प्रतिभावान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के प्रतिभा को साउथ अफ्रीका  ने नहीं बल्कि इंग्लैंड ने पहचाना और अपने देश से मौका दिया लेकिन क्या आपको पता है कि केविन अपने शुरुआती दौर में एक ऑफ स्पिनर थे और अपने कोच की सुझाव से बल्लेबाजी शुरू की। और बाद में इंग्लैंड के लिए 13500 से ज्यादा रन बनाए। 


 स्टीव स्मिथ..। स्टीव अपने शुरुआती दौर में एक ऑफ स्पिनर हुआ करते थे और रिकी पोंटिंग के सुझाव पर बल्लेबाजी करना शुरू किया । स्टीव जब अपने अच्छे फॉर्म में थे तब उन्हें बाल टेम्परिंग में दोषी पाया गया और एक साल के लिए बैन कर दिया स्टीव ने अभी तक 12500 से ज्यादा रन बना चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *