Firewall क्या है और ये कैसे काम करता है तथा इसके कितने प्रकार हैं? जानिए

बात करे सुरक्षा की तो आप सभी जानते है कि security हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। किसी भी चीज़ की बात हो तो सबसे पहले उसकी security की बात होती है, बात करे आपके मोबाइल की तो आपने जरूर अपने फ़ोन में लॉक लगा कर रखा होगा, यह भी तो सिक्योरिटी है आपके फ़ोन के लिए , लेकिन मैं अगर आपके फ़ोन या फिर कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप की बात करू तो उसके अंदर के सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को सिक्योरिटी कैसे प्रदान करेंगे

सॉफ्टवेयर को सिक्योरिटी प्रदान करता है firewall . इसीलिए जरूरी होता है फ़ायरवॉल हमारे कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप के लिये। firewall कैसे सिक्योरिटी प्रदान करता है हमारे सिस्टम को वो हम नीचे जानेंगे।

दोस्तो आज इस लेख हम जानेंगे कि यह firewall क्या हैfirewall कैसे काम करता है, और firewall कितने प्रकार के होते है , firewall की पूरी जानकारी आपको इस लेख मिलेगी। चलिये जानते है कि ये firewall क्या है.

Firewall एक ऐसी network security system है जो कि बाहर से आनेवाले virus को रोकता है और कम्प्यूटर के अंदर से आपकी जानकारी को बाहर जाने से रोकता है। फ़ायरवॉल आपके सिस्टम को सिक्योरिटी प्रदान करता है, firewall आपके सिस्टम को hacking और virus से बचाता है

आइये firewall को बारीकी से जानने की कोशिश करते है, बाहर से आने वाले virus का मतलब जब हम internet पे किसी भी वेबसाइट पर जाते है तो वहां से आपके कम्प्यूटर में virus आने का खतरा बना रहता है या फिर आप किसी link पे क्लिक करके जाते है तो hacking attack का भी डर रहता है।

Firewall इन्ही सारे चीज़ों को रोकता है और कई सारे milicious वायरस से आपके device की रक्षा करता है। अगर आपको firewall क्या है नही समझ आया तो आप इसे इस उदाहरण से समझ सकते है।

उदाहरण :- Firewall का अर्थ है fire मतलब आग और wall मतलब दीवार , कोई एक दीवार है जिसके बाहर या फिर अंदर आग लगी हो, वो दीवार उस आग को न अंदर आने देगी और आग को बाहर भी नही जाने देगी, firewall का भी यही काम है आपके इजाजत के बिना कोई वायरस अंदर नही आ सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *