Every boy should know these things before shaving

हर लड़के को मालूम होना चाहिए दाढ़ी रखने से पहले ये बाते

बॉलीवूड का स्टार हो या फिर क्रिकेट की दुनिया का कोई खिलाड़ी या फिर कोई भी आम व्यक्ति हर किसी को दाढ़ी रखना बहुत पसंद होता है, अधिकांश लड़के घनी दाढ़ी रखते है जो उन पर काफी सूट भी होती है. दाढ़ी व्यक्ति के चेहरे को एक अलग ही खूबसूरती देती है.

कई व्यक्ति दाढ़ी रख तो लेते है लेकिन उन्हे इसके फाड़े नहीं पता होते है, यदि आप भी दाढ़ी रखते है, तो आपको जानकारी होनी चाहिए की दाढ़ी हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होती है या फिर नुकसानदायक. आज हम आपको बताएँगे की दाढ़ी रखने से क्या फायदे होते है? जो हर लड़के को पता होना चाहिए.

त्वचा में नमी :- घनी दाढ़ी रखने से आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहती है, साथ ही आपकी स्किन भी सॉफ्ट बनी रहती है.

बचाव :-

दाढ़ी से लड़को के चेहरे की स्किन सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों के प्रभाव से बचती है.

ड्राइ स्किन :-

जिन लड़को की ड्राइ स्किन होती है, उनके लिए दाढ़ी रखना बहुत फायदेमंद सिद्ध होता है.

पीपल्स :-

जो लड़के दाढ़ी रखते है उन्हे कभी भी पीपल्स और एक्ने की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ता है.

बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स :-

घनी दाढ़ी चेहरे पर होने वाले कई सारे बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स से हमारी सुरक्षा करती है.

लड्कीया होती है आकर्षित :-

जिन लड़को की दाढ़ी होती है उनकी तरफ लड्कीया ज्यादा आकर्षित होती हैं.

स्किन एलर्जी :-

दाढ़ी रखने का एक महत्वपूर्ण फायदा ये है की आपको स्किन एलर्जी का खतरा बहुत कम हो जाता है.

झुर्रियां :-

दाढ़ी रखने से लड़को के स्किन की एजिंग और झुर्रियां छुपी रहती हैं,जिससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *