एकाउंट में पैसे खत्म होने पर भी आप पा सकते हैं बैंक से पैसे,जानिए कैसे

आप जानते हैं आज पूरी दुनिया मे एक ठहराव सा आ गया है कोरोना COVID-19 केे कारण। सब गतिविधियां को भारत सरकार की तरफ से रोक लगा दी गयी है ताकि COVID-19 को फैैलने से रोका जा सके।

जिस कारण लोगों को आर्थिक परेशानियों से भी उलझना पढ़ रहा है।यह तक तो कुछ लोगों की बैंक में जमा सेविंग भी खत्म हो गयी है।लोगों को कहीं से कर्ज भी उपलब्ध नही हो पा रहा है जिससे वह अपने घर की जरूरतों को पूरी कर सकते।ऐसे में बैंक आपको पैसे दे सकता है।तो आये जानते हैं कैसे ।

आपके बैंक एकाउंट में पैसे खत्म होने पर आपको भी अगर आर्थिक समस्या से जुझना पड़ रहा है तो आप भी बैंक एकाउंट से पैसे प्राप्त कर सकते हैं। दरहसल बैंक अपने ग्राहकों को Overdraft की सुविधा उपलब्ध करवाता है।इस over draft की सुविधा के आवेदन

करके आप भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं

OverDraft सुविधा क्या है

यह एक किस्म का लोन है जो बैंक द्वारा आपकी जरूत के हिसाब से आपको दिया जाता हे।जिस बैंक में आपका एकाउंट है सिर्फ वही बैंक आपको यह सुविधा उपलब्ध करवाता है।कुछ बैंक तो पहले से ही लोगोँ को खुद से यह सुविधा प्रदान करवाता है।अगर आपका अकॉउंट नियमित और सुचारू रूप से चल रहा होता है जिसमे उचित ढंग से ट्रांसिक्शन हुई होती है या जिनपर कोई लोन नहीं होता उन्हें बैंक यह सुविधा की पेशकश खुद करता है। एक किस्म का बैंक आपको आपके बैंक एकाउंट के हिसाब से आपकी जरूरत के अनुसार लोन उपलब्ध करवाता है इसे OVER ड्राफ्ट खा जाता है।

OVERDRAFT की सुविधा कैसे लें।

अगर बैंक खुद अपनी तरफ़ से आपको यह सुविधा ना दे तब भी आप इस सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं।

यह सुविधा आपको दो तरह से मिल सकती है।

अगर आपकी बैंक में FD हो या आपके सैलरी

एकाउंट हो तो इनपर आप अपनी जरूरत के अनुसार यह सुविधा ले सकते है ।दूसरा आप अपने घर के कागजातों पर या किसी भी प्रॉपर्टी के ऊपर भी यह सुविधा ले सकते हैं।

हाँ अगर आपको छोटी रकम की जरूरत है तो बैंक आपके एकाउंट की ट्रांसिक्शन डिटेल्स देख कर बिना किसी कागजातों के आपको यह सुविधा दे सकता है ।यह सुविधा मिलने पर आपको उसी समय पर पैसा वापिस देना होता है जो समय आपने यह सहायता लेते वक्त बैंक को बताया होता है।सबसे अहम बात और लोन लेने की तरह हमे यहाँ कोई गारंटर भी नहीं देना पड़ता।

अगर आप तय समय पर पैसा नही लौटाते तो बैंक आपके एकाउंट को बंद या डिफाल्टर घोषित कर सकता है।अगर बैंक खुद से यह सुविधा आपको नहीं दे रहा तो आप खुद इसे बैंक में जाकर apply कर सकते हैं ।

दोस्तों यह सुविधा लेने में आपको कोई ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ती।यह सुविधा आप बड़ी आसानी से ले सकते हैं।लाखों लोग आज इस Overdraft

की सुविधा का लाभ ले रहे हैं।बस आपके खाते के लेंन-देंन सही ढंग से हुआ है तो आप इस सुविधा को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।बैंक आपसे इस सुविधा पर ब्याज भी नामात्र लेता है।सबसे बड़ी बात बैंक में ओवरड्राफ्ट लेने पर जो कागज़ या निजी जानकारी आप जो बैंक को देते है वो सुरक्षित रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *