मरने के कई सालों बाद भी विश्व के इन नेताओं का शरीर है सुरक्षित, जानिए कौन है यह

दुनिया में कई ऐसे आश्चर्य है जिसके बारे में सुनकर हैरत होती हैं. ऐसे ही एक आश्चर्य की बात है विश्व के मशहूर कम्युनिस्ट नेताओं के मृत शरीर को सुरक्षित रखा जाना. जिहां, कई कम्युनिस्ट नेताओं के मरने के बाद उनकी शरीर को ममी के रूप में सुरक्षित रखा गया हैं. आईए आज उनमें से कुछ नेताओं के बारे में हम जानते हैं.

व्लादिमीर लेनिन : व्लादिमीर लेनिन ने सन 1917 में रूस में साम्यवादी सरकार की स्थापना की थी. वह 1917 से 1924 तक सोवियत रूस के शासक थे. उन्होंने लेनिनवाद नाम से कई सिध्दांतों जन्म दिया. रूस में 1991 में साम्यवाद का अंत हो गया लेकिन रूस और दुनिया के दूसरे हिस्से में आज भी उनके चाहने वाले मौजूद हैं. 21 जनवरी 1924 को लेनिन का निधन हो गया था. लेकिन उनके दफनाया नहीं गया बल्कि मास्को के रेड स्क्वायर में उनका शरीर सुरक्षित रखा हुआ हैं.

माओ-त्से-तुंग : माओ-त्से-तुंग ने सन 1949 मार्क्सवाद और लेनिनवाद से प्रेरणा लेकर चीन में सफल क्रान्ति से साम्यवादी सरकार बनाई. कई देशों में माओ को विवादित व्यक्ति माना जाता हैं. लेकिन चीन में वह महान राजनेता और क्रन्तिकारी के रूप में जाने जाते हैं. सन 1976 में उनका निधन हो गया था. लेनिन की तरह माओ का भी शरीर ममी के रूप में सुरक्षित रखा गया हैं.

किम जोंग इल : किम जोंग इल 1994 से 2011 तक उत्तर कोरिया के इस साम्यवादी शासक रहे हैं. सन 2011 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. उत्तर कोरिया के वर्तमान शासक किम जोग के वह पिता थे. किम जोंग इल के शरीर को भी ममी के रूप मे सुरक्षित रखा गया हैं.    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *