Eat only 2 cloves before knowing on bed, then see amazing

बिस्तर पर जानें से पहले खा लें केवल 2 लौंग, फिर देखें कमाल

लौंग का इस्‍तेमाल खास तौर पर भारतीय खाने में भरपूर मात्रा में किया जाता है । लौंग सिर्फ खाने का स्‍वाद और खुश्‍बू नहीं बढ़ाता बल्‍कि यह सेहत के लिए भी गुणकारी है । इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व आपको सेहतमंद बनाए रखते हैं ।

यह हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ ही आपके स्‍कैल्‍प से डैंड्रफ भगाकर बालों की कंडिशनिंग भी करता है । यहां पर हम आपको लौंग के ऐसे ही 5 चमत्‍कारी फायदों के बारे में बता रहे हैं –

1. बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या होती है और ऐसे में लौंग आपको इस समस्या से राहत दिला सकती है । सर्दी-जुकाम या गले में खरास होने पर मुंह में एक लौंग रख लें । इससे आपको सर्दी-जुकाम में राहत के साथ गले में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलेगा ।

2. अधिकतर लोगों में बाल झड़ने और बालों के रुखेपन की शिकायत होती है । इसके लिए सबसे असरकारी उपाय है लौंग । इसके लिए लौंग को उबाल लें और फिर उस पानी से अपने बाल धोएं । इससे आपके बालों में चमक आएगी और बाल मजबूत बनेंगे ।

3. दांतों में होने वाले दर्द में लौंग के इस्तेमाल से निजात मिलती है और यही कारण है कि 99 प्रतिशत टूथपेस्ट में होने वाले पदार्थो की लिस्ट में लौंग खासतौर पर शामिल होती है।

4. लौंग में दिमागी स्ट्रेस को कम करने का भी गुण होता है। लौंग को आप तुलसी, पुदीना और इलायची के साथ इस्तेमाल करके खुशबुदार चाय बना सकते हैं और चाहें तो यही मिक्स आप शहद के साथ इस्तेमाल करके भी स्ट्रेस से छुटकारा पा सकते हैं।

5. लौंग के उपयोग से उलटी आने की समस्या, जी घबराना और मॉर्निंग सिकनेस में आराम मिलता है। लौंग के तेल को इमली, थोडी सी शक्कर के साथ पानी के साथ पीना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *