धनिया का पानी पीने से दूर होती है आपकी डायबिटीज की प्रॉब्लम, जानिए कैसे

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग डायबिटीज से ज्यादा परेशान है जहां देखो उसी घर में लोग डायबिटीज के मरीज आपको मिल जाएंगे डायबिटीज कैसे कंट्रोल या दूर किया जाए हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे।

जो लोग डायबिटीज से परेशान है उन्हें रोज सुबह खाली पेट रात भर भीगे हुए धनिए के पत्तों का पानी पीना है धनिए में एंटी एक्सीडेंट होने के कारण है आपकी इम्यून सिस्टम को बढ़ाएगा जिससे आपकी डायबिटीज कंट्रोल होगी। धनिया में इथेनॉल मौजूद होते हैं जो सीरम ग्लूकोज या ब्लड शुगर को कम करने के लिए प्रभावी माना जाता हैं।

अगर लड़कियों को पीरियड के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो आप धनिया का पानी पी सकती हैं इसके लिए आपको आधा लीटर पानी में लगभग 6 ग्राम धनिया के बीज डालकर उबाल लें उसमें चीनी डालकर पिए इससे के पीने से आपकी ब्लडिंग की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।

नकसीर की दवा

हरे ताजे धनिया की लगभग 20 ग्राम पत्तियों के साथ चुटकी भर कपूर मिला कर पीस लें और रस छान लें। इस रस की दो बूंदें नाक के छेदों में दोनों तरफ टपकाने से और रस को माथे पर लगा कर हल्का-हल्का मलने से नाक से निकलने वाला खून बंद हो जाता है।

जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उनको धनिया का बीज इस्तेमाल करने से आपका वजन कम होगा इसके लिए आपको 3 बड़े चम्मच धनिया के बीज एक गिलास पानी में उबालें जब पानी आधे से कम हो जाए तो उसे से आप रोजाना पीना स्टार्ट कर दीजिए जिससे आपका वजन कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *