Draupadi of Kalyug is this hill, there are five brothers, her husband know how

कलयुग की द्रौपदी है यह पहाड़न, पांच सगे भाई हैं इसके पति जानिए कैसे

महाभारत बहुत से लोगो ने पढ़ी हैं, सभी को महाभारत के बारें मे बहुत कुछ पता हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा द्रोपति की ही होती हैं. द्रोपदी का नाम इसलिए सबकी जुबा पर रहता है, क्यो की महाभारत की मुख्य घटना द्रोपदी चीरहरण थी, तथा द्रोपदी के पाच पति थे.

आज के समय में द्रोपदी के उस किरदार को सोचकर ही लोग आश्चर्य करते है, आखिर 5 व्यक्ति कैसे एक ही कन्या से विवाह कर सकते हैं. महज माँ के कहे शब्दो को आदेश मानकर 5 पांडव ने द्रोपदी से विवाह किया था.

वह तो देवताओ का युग था, लेकिन आज भी हमारे बीच एक महिला है, जो पांच भाइयों की पत्नी है. जिसे अधिकांश लोग द्रोपति ही कहते हैं. उत्तराखंड की रहने वाली रज्जो नमक एक लड़की ने एक ही परिवार के पांच सगे भाइयों से शादी की है.

खबरों के अनुसार उतराखंड का यह गाँव देहरादून के पास स्थित है. इस गाँव की परंपरा है की एक ही लड़की से परिवार के सभी लडको की शादी की जाती है. इसके पीछे की वज़ह परम्परा को बताया जाता है.

खबरों के अनुसार यह परंपरा काफी समय से चली आ रही हैं. रज्जो के साथ सभी भाई शारीरिक संबंध भी बनाते है, सभी अलग-अलग दिन रज्जो के साथ संबंध बनाते है. वह बहुत ही खुशहाल ज़िन्दगी जी रहे है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *