Dogs will be controlled from remote, scientists have created something, knowing about which you will go to the square

रिमोट से कंट्रोल होंगे कुत्ते, वैज्ञानिकों ने बनाया कुछ ऐसा,जिसके बारे में जानकर आप चौक जायेंगे

आज के समय में विज्ञान काफी हद तक अपनी पकड़ बना चुका है। वैज्ञानिकों ने बीमारी से लेकर कृषि तक व प्रथ्वी से लेकर आकाश तक सभी पर जीत हांसिल की है। कभी आपने सुना है कि कुत्तों को रिमोट से कंट्रोल किया गया हो? नहीं न, लेकिन अब यह संभव है।

इजरायल के बेन-गूरियन विश्वविद्यालय ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जिससे कुत्तों को रिमोट के जरिये कंट्रोल किया जा सकेगा। यह एक साधारण और बेहतरीन आविष्कार है। इस डिवाइस की खासियत ये है कि यह वाइब्रेशन (कंपन) के जरिये कुत्ते को संदेश भेजता है। यह डिवाइस एक खास किस्म की जैकेट है, जिसे कुत्तों की पीठ पर बांध दिया जाता है।

इस जैकेट में एक सेंसर लगा हुआ है, जो वाइब्रेशन पैदा करता है। यह वाइब्रेशन कुत्तों के लिए एक भाषा का काम करता है, जिसके जरिये वो समझ जाते हैं कि उनका मालिक उनसे क्या कहना चाहता है।

इस डिवाइस का प्रयोग ताई नाम के एक कुत्ते पर किया गया है, जो सफल रहा है। इस प्रयोग का असर ये हुआ है कि कुत्ता डिवाइस से भेजे गये वाइब्रेशन की भाषा को बेहतर तरीके से समझता है।

शोधकर्ता योआव गोलन के मुताबिक, इस अनोखे जैकेट में चार छोटे-छोटे वाइब्रेशन बटन लगाये गये हैं और हर बटन के अलग-अलग मायने हैं। इनमें पास आना, पीछे जाना, लेट जाना और गोल-गोल घूमना शामिल हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस डिवाइस का इस्तेमाल खोज और बचाव कार्यों के साथ-साथ सैन्य और पुलिस के मिशन में शामिल होने वाले कुत्तों के लिए भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *