सेक्स करने का नहीं करता मन? तो हो सकते हैं इस बड़ी बीमारी का शिकार

जब किसी व्यक्ति को सेक्स करने की इच्छा न हो या सेक्स करने का मन न करें तो ऐसे व्यक्ति को असेक्शुअल और इस स्थिति को असेक्शुएलिटी कहते हैं। दरअसल कुछ लोगों में सेक्स की रुचि नहीं होती है और वे न ही इस ओर आकर्षित होते हैं।

आपको बता दें कि एक सर्वे के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम होती है। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर महिलाओं का कहना है की घर में बच्चे होते हैं। वहीं कुछ महिलाएं मेनोपॉज की वजह से इस ओर अपना ध्यान नहीं देती हैं।

अगर आप असेक्शुएलिटी से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।

पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 22 से 28 अक्तूबर तक असेक्शुएलिटी अवेयरनेस वीक मनाया जाता है, जिससे असेक्शुएलिटी के बारे में लोग समझें। लोगों को यह भी समझना जरूरी है कि असेक्शुएलिटी कोई बीमारी नहीं है और न ही कोई डिसऑडर है। यह सामान्य है और ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है फिर वह चाहे महिला हो या पुरुष।

असेक्शुएलिटी से जुड़े एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जिस तरह से कुछ लोग समान सेक्स की ओर आकर्षित होते जिन्हें होमोसेक्शुअल कहते हैं। ठीक इसी तरह से कुछ अपोजिट सेक्स की ओर आकर्षित होते हैं उन्हें हेट्रोसेक्शुअल कहते हैं। ऐसे व्यक्ति जो महिला या पुरुष दोनों में से किसी भी सेक्स की ओर फिजिकली अट्रैक्ट न हों उन्हें असेक्शुअल के अंतर्गत रखा जाता है।

रिसर्च के अनुसार एसेक्शुअल व्यक्ति के बारे में यह सोचना कि वह शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं, तो यह कहना गलत होगा। ऐसे व्यक्ति शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट होते हैं सिर्फ इन्हें सेक्स में दिलचस्पी नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *