क्या आप जानते है आईपीएल के एक मैच से कितना कमाते है टीम के मालिक,जानकर रह जाओगे आप हैरान

दोस्तों आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है। दुनिया के लगभग हर देश में आईपीएल का प्रसारण किया जाता है। आईपीएल में देश और दुनिया के कोने कोने से बड़े से बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है। आईपीएल ऑक्शन में हर टीम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करोड़ो की बोली लगाती है। लेकिन क्या आप जानते है आईपीएल के एक मैच में टीम के मालिक कितनी कमाई करते है।

दोस्तो आपको बता दे कि आईपीएल का प्रसारण करती स्टार स्पोर्ट्स बीसीसीआई को हर मैच के करीब 55 करोड़ रुपये देती है। जी हाँ दोस्तो 55 करोड़। बीसीसीआई इस रकम का बड़ा हिस्सा दोनो टीमो के मालिकों को देती है। मतलब के लगभग 15-15 करोड़ तो हर टीम के मालिक को एक मैच के मिलते होंगे। आईपीएल में हर टीम 14 मैच तो खेलती ही है। मतलब की आईपीएल में 14 मैचो से टीम के मालिक को लगभग 180 से 200 करोड़ की कमाई तो होती ही होगी।

इसके अलावा हर टीम के पास स्पॉन्सरशिप भी आती है। जिससे उन्हें सीजन में लगभग 40 से 45 करोड़ की अतिरिक्त कमाई होती है। इसके अलावा मैच की टिकट और दूसरे साधनों से भी कमाई हो जाती है। मतलब कम से कम 275 से 315 करोड़ की कमाई ।जिसमे से 75 से 90 करोड़ खिलाड़ियों और स्टाफ की फीस, आने जाने,रहने का खर्च होता हो फिर भी एक सीजन में 150 करोड़ यानी हर मैच में 10 करोड़ कमाते है। और यदि एक से अधिक मालिक हो तो रकम बाँट ली जाती है। इसके अलावा अगर टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुचे तो अधिक रकम मिलती है।

इस हिसाब से हर टीम के मालिक को खर्च काटकर एक मैच के 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई तो होती है। आज आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है इसलिए अनेक फेंचाइजी इसमें टीम खरीदने की दिलचस्पी रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *