did you now ? These things related to TV

क्या आप जानते थे ? टीवी से जुडी ये बाते

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहा पर टीवी न हो, क्युकी कुछ समय पहले मनोरंजन का सबसे बेहतरीन माध्यम टीवी ही था. लेकिन आज उसकी जगह मोबाइल फोन ने ले ली है. लेकिन फिर भी स्मार्ट टीवी के आने से टीवी के यूज़ में कमी नहीं आयी है.

तो चलिये जानते है उसी टीवी से सम्बंधित कुछ अनोखी बातो के बारे में.

1.1830 में थोमस एडिसन और ग्राहम बेल ने आवाज और फोटो को ट्रान्सफर करके दिखाया.

2.1907 में पहली बार “Television ” शब्द अस्तित्व में आया. और इसके बाद इसे डिकशनरी में जुड़ा गया.

3.1924 में जॉन ब्रेड ने पहली बार छायाचित्रों को मूव किया.

4.दोस्तों क्या आपको पता है,की टीवी पर प्रोग्राम आना कब शुरू हुआ, यह प्रक्रिया सन 1933 से शुरू हुई. जिसमे दो बार टीवी पर प्रोग्राम दिखाया जाने लगा.

5.जैसे जैसे साल गुजरते गए वैसे वैसे टीवी का इस्तेमाल बढ़ने लगा और 1936 तक दुनिया में लगभग 200 टेलीविजन सेट इस्तेमाल हुए.और तब 12 इंच की टीवी स्क्रीन के साथ बड़े बड़े उपकरण आते थे.

6.दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान टेलीविजन का इस्तेमाल बढ़ गया. इस समय टीवी प्रचार करने वाली मशीन की तरह इस्तेमाल होने लगी. टेबलटॉप और कंसोल दो तरह के मॉडल प्रचलन में आये .

  1. सबसे पहले पूरी तरह कलर टीवी का प्रसारण 1953 में अमेरिका में हुआ था.
  2. दुनिया का पहला रिमोट कन्ट्रोल उस सदी के महान वैज्ञनिक राबर्ट एडलर ने बनाया था. इस रिमोट कन्ट्रोल का निर्माण सन 1956 में किया गया था.

9.दुनिया का पहला ब्रॉडकास्ट प्रोग्राम “Apollo 11” था. यह प्रोग्राम सन 1969 में दिखाया गया. और इस प्रोग्राम को देखने वालो की संख्या 600 मिलियन थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *