इस महाशिवरात्रि पर अपने हाथों में लगाए खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन

महाशिवरात्रि का त्यौहार जल्दी ही आने वाला है हिंदी शास्त्रों के अनुसार कि अगर आपके हाथों पर महेंदी ना लगी हो तो आपका 16 श्रृंगार अधूरा माना जाता है इसलिए महिलाएं महाशिवरात्रि के एक दिन पहले अपने हाथों पर महेंदी जरूर लगाती हैं ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा महेंदी डिजाइन लेकर आएं हैं।

Image result for Beautiful mehndi designs in your hands on Mahashivaratri

जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे इस करवा चौथ पर आप राजस्थानी, अफगानी या आप कोई भी आपनी पसंद के अनुसार अपने हाथों पर महेंदी लगा सकती हैं महेंदी लगाने के बाद कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए महेंदी को हाथों पर लगी रहने दे ऐसा करने से महेंगी का रंग गहरा चढ़ता है।

Image result for Beautiful mehndi designs in your hands on Mahashivaratri

कहा जाता है कि आपके हाथों पर मेहंदी रंग जितना गढ़ा होगा आपके पति का प्यार उतना ही गहरा होता है नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। महेंदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें, हो सके तो 10 से 12 घंटों तक हाथों को पानी से बचाएं मेंहदी छुड़ाने के बाद हाथों पर सरसों का तेल लगा लें इन उपायों को करने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *