Death of 800 bats suddenly revealed in UP, Corona report arrived

यूपी में एकाएक 800 चमगादड़ों की मौत का खुलासा, आ गई कोरोना रिपोर्ट

गोरखपुर के खजनी रेंज में मृत मिले करीब 800 चमगादड़ों की मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में हुई जांच के बाद इनमें कोरोना और रेबीज दोनों टेस्ट नेगेटिव आए है।

वैज्ञानिक अब चमगादड़ों की मौत की वजह हीट स्ट्रोक मान रहे हैं। अचानक तापमान में हुई बढ़ोत्तरी के कारण चमगादड़ों की मौत हुई और गिरने की वजह से उनके सिर में चोट भी आई। आईवीआरआई में जांच के लिए आए तीन चमगादड़ों की जांच के बाद वैज्ञानिकों ने इसकी प्रमुख वजह हीट स्ट्रोक ही मानी है। खजनी रेंज में करीब 800 चमगादड़ों की अचानक मौत हुई थी।

कोरोना संक्रमण को लेकर इनकी मौत की आशंका की वजह से काफी दहशत की स्थिति बन गई थी। आईवीआरआई में चमगादडों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ साथ ही कोरोना और रेबीज की जांच भी की गई। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में वैज्ञानिक प्रथमदृष्टया मौत का कारण अचानक बढ़ी गर्मी व पानी की कमी बता रहे हैं।

दरअसल सोमवार को तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि वहां के आसपास के तालाबों में पानी भी नहीं है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि बढ़ी गर्मी के चलते चमगादड़ों की मौत हो गई हो। दरअसल इनकी त्वचा झुलसी थी और सिर में चोट लगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के कारण चमगादड़ बेहोश होगी।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *