CRED एप्लीकेशन क्या है और यह कैसे काम करता है? जानिए

Credit Card के बारे में हम सब जानते है और हमे लगता है कि आज के युग मे बिजनेसमैन और नौकरी वाले लेगा तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते ही हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है क्योकि Cred ऐप्स के माध्यम से आप अपने बिल भुगतान पर अच्छे Reward पा सकते है।

CRED ऐप्स को कुणाल शाह द्वारा लॉन्च किया गया है जो Freecharge के फाउंडर हैं इस App के लॉन्च होते ही CRED App Download करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है क्योंकि कुछ महीनों में ही CRED App को 5Millions+ लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

CRED App की इस बड़ी लोकप्रियता का प्रमुख़ कारण है Credit Card Payment और बिल का भुगतान करने पर मिलने वाला कैशबैक और रिवॉर्ड क्योंकि क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान तो हमें करना ही पड़ता है परंतु उसके लिए हमें कोई कैशबैक या रिवॉर्ड नही मिलता था इसलिए CRED App काफ़ी लोगो द्वारा पसन्द किया जा रहा है। और क्यों ना हो अगर हमें भुगतान करने पर कैशबैक मिले तो जाहिर सी बात है लोग इसका प्रयोग करेंगे ही करेंगे और जहां लाभ का अवसर मिलता है वहां मौका क्यों गाबाना।???

CRED ऐप्स कैसे कार्य करता है?

इसे आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल और पेमेंट का भुगतान कर सकते है।क्रेडिट कार्ड के बिल और पेमेंट के भुगतान करने पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड मिलते है।इसे आप अपने एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते है।

इस App की मदत से आप क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्ज देख़ सकते है।CRED App की मदत से आप debit card, net banking और UPI द्वारा बिल का भुगतान कर सकते है।CRED App से सभी नोटिफिकेशन मिलते है की कब पैमेंट करना है और कितना पेमेंट करना है।CRED App से बिल का भुगतान करने पर आपको हर बार रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक मिलता है।CRED App के इस्तेमाल से आप अपनी Credit Card रिपोर्ट और Credit Card Score चैक कर सकते है।

नियम एवं शर्तें

हालांकि Cred App के उपयोग करने के लिए आपका Credit Score 750 या इससे उपर होना जरूरी है। अगर ऐसा नही है तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर के इंप्रूव होने तक इंतजार करना पड़ पड़ेगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बताये गए नियम के अनुसार है तो आप इसका उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको Cred App Download करना होता है और इसके बाद आपको रेजिस्ट्रेशन कर अपने क्रेडिट कार्ड को वेरीफाई कर जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *