शादी के पहले साल में ही कपल्स कर देते हैं ये गल्तियां, जानिए इनके बारे में

शादी के बाद हर लड़के लड़की के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ जाती है कि वो उस दौरान एक दूसरे के प्यार में ही खोये रहते हैं और उन्हें उस समय हर चीज परफेक्ट नजर आती है वो हमेशा हर रिश्तों से दूर अकेला रहना ज्यादा पसंद करते है। परतुं शादी के इस नये दौर में भले ही उन्हें कोई परेशानी नजर नही आती है लेकिन बाद में इसके परिणाम काफी खतरनाक देखने को मिल सकते। इस दौरान वो अपने रिश्ते में एक झूठे आश्वासन और सुरक्षा की भावना से घिरे रहते हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ये बताने के प्रयास कर रहे है। कि ऐसी कौन सी वो गलतियां हैं जो आप और आपके पार्टनर शादी के पहले साल में कर जाते हैं। जिनकी वजह से आप अपने शादी के भविष्य को भी खतरे में डाल देते हैं।

  1. आप शादी के बाद लोगों से मिलना जुलना कर देते हैं कम

अक्सर देखा जाता है कि आज के समय की भावी पीढ़ी के लड़के लड़कियों में काफी बदलाव देखने को मिलते है शादी के बाद वो सिर्फ अपने आप को ज्यादा महत्व देते हुए दूसरे रिश्तों से दूरियां बना लेते है जो काफी गलत है। शादी के बाद का शुरुआती समय आप दोनों एक दूसरे के साथ ही बिताएं। पर इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी सोशल लाइफ भी है और उसके साथ भी टाइम देना उतना ही जरूरी है।

  1. आप चाहते हैं आपका पार्टनर कुछ बदलाव लाए

शादी के बाद अक्सर हर लड़के लड़कियों के बीच की सोच यही होती है। कि उनका पार्टनर बदल जाए। पर ये सोच आपकी बिल्कुल गलत है आपको ये स्वीकार करना चाहिये कि आपने जिस शख्स से शादी की है वो आगे ऐसे ही रहने वाला है।

  1. आप बहस करने से बचते हैं

शादी के बाद अक्सर लोग किसी भी लड़ाई से बचने की कोशिश करते है। ऐसा इसलिये होता है कि शादी के पहले साल में आप किसी तरह की टेंशन ना लें और आपका हनीमून समय खराब ना हो। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। आपको जो चीजे सही नही लग रही है उस पर अपना मत रखना चाहिये। और खुलकर बात करनी चाहिये।

  1. आप घर की जिम्मेदारियां लेने और उन्हें निभाने से बचते हैं

शादी के बाद आपको घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारियों को निभा कर चलना चाहिये। घर की हर जिम्मेदारियों को मिल-बांटकर पूरा करना चाहिये। तभी आपका जीवन खुशहाल रह सकता है।

  1. आप अपनी फीलिंग्स जाहिर करें आप अपनी फीलिंग्स जाहिर करें

अपने अंदर की कोई भी फिलिग्स को छुपाने की कोशिश कभी ना करें। जो भी बात आप कहना चाहते है उसे आसान और साफ भाषा में कह दें। यदि कोई बात आप गोल-गोल घुमाकर कहने की कोशिश करेगें तो ये आप दोनों के रिश्ते खराब हो सकते है।

  1. आप खुद को भी समय दें

पति पत्नी बन जाने के बाद आप अपनी भावनाव को दबाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें। आपको जिस चीज से खुशी मिलती है। वो काम करें। शादी के बाद भी आप अपने पैशन को जारी रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *