Yogi government accepts Priyanka Gandhi's proposal, seeks list of one thousand buses

सीएम योगी ने कोरोना वारियर्स के लिए देश का पहला चिकित्सक प्रशिक्षण ‘चिकित्सा सेतु’ एप किया लॉन्च

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों और पुलिस कर्मियों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के मोबाइल ऐप ‘चिकित्सा सेतु लॉन्च किया।

सीएम योगी ने कहा कि चिकित्सा सेतु ऐप देश का पहला चिकित्सक प्रशिक्षण मोबाइल ऐप है। उन्होंने कहा कि यह एप फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों इत्यादि को संक्रमण से बचाने के लिए कवच का काम करेगा। सीएम ने कहा कि जब तक इस खतरनाक रोग की कोई दवा या वैक्सीन नहीं खोज ली जाती तब तक संक्रमण से बचाव ही इसका उपचार है।

कोविड-19 के प्रसार में मेडिकल इन्फेक्शन एक महत्वपूर्ण कारक है। यह एप न सिर्फ फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को संक्रमण से बचाएगा बल्कि कोविड-19 की चेन तोड़ने में भी उपयोगी सिद्ध होगा।

कोविड-19 की शृंखला को तोड़ने की जरूरत है। इस मोबाइल एप को आइएएस प्रशांत शर्मा ने केजीएमयू लखनऊ व नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्मार्ट गवर्नेस हैदराबाद की मदद से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेतु एप में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से कोरोना से बचाव, पीपीई किट व मास्क का प्रयोग से बचा जा सकता है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *