Why not a single patient of Corona virus in North Korea will be surprised to know

अमेरिका में कोरोना वायरस 82,200 से ज्यादा लोग संक्रमित

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि अब यहां पर सबसे अधिक 81,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में गुरुवार को 13968 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. यहां अब तक 1186 मौतें हुई हैं.

इटली के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित स्पेन है, यहां भी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को यहां एक दिन में 498 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4000 के ऊपर चली गई. यूरोप के इस देश में अब तक 56197 मामले सामने आए हैं.

फ्रांस में कोरोनावायरस से 24 घंटे के दौरान 365 लोगों की मौत हो गई. यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालमोन ने मीडिया से कहा कि फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है जिनकी घरों या रिटायरमेंट होम में मौत हुई है.

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय ने जानकारी देते बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 16 तक पहुंच गई है। जबकि संक्रमित के 80 नए मामले सामने आए हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है। देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं, यहां 125 केस सामने आए हैं और 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *