Corona virus can spread far and wide in the strong wind, definitely read the study that once revealed.

तेज हवा में दूर तक फैल सकता है कोरोना वायरस, सामने आया चैंकाने वाला अध्ययन एक बार जरूर पढ़ें

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन एक अध्ययन के अनुसार छह फुट की सामाजिक दूरी बनाने के मौजूदा दिशा निर्देश अपर्याप्त साबित हो सकते हैं। एक अध्ययन में कहा गया है कि धीमी गति से चलने वाली हवा में हल्की खांसी से मुंह की लार के छीटें 18 फुट की दूरी तक फैल सकते हैं।

साइप्रस में निकोसिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रति घंटे चार किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली मद्धिम हवा के साथ खांसने पर मुंह की लार के छीटें पांच सेकंड में 18 फुट की दूरी तक फैल सकते हैं।

अध्ययन के सह-लेखक दिमित्री द्रिकाकिस ने कहा कि ये सुक्ष्म बूंदें अलग-अलग कद काठी के वयस्कों और बच्चों को प्रभावित करेगी। वैज्ञानिकों के अनुसार अगर छोटी कद काठी के वयस्क और बच्चे लार की सुक्ष्म बूंदें गिरने के दायरे के भीतर आते हैं तो उन्हें अधिक खतरा है।

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 106750 अब तक 3303 लोगों की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 106750 हो गया है। इनमें से 61149 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 42297 लोग इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं। वहीं अब तक 3303 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *