Consumption of cucumber in summer season will keep you from many problems

गर्मी के मौसम में ककड़ी के सेवन से बचे रहेंगे कई परेशानियों से

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं गर्मी के मौसम में शरीर को पानी की बहुत ज्यादा जरुरत होती है। इसलिए आपको अपनी डाइट में अधिक से अधिक पानीयुक्त चीजों का सेवन बढ़ाना चाहिए। और सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प है ककड़ी अगर आप ककड़ी को अपने फ़ूड में शामिल करते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है आपके लिए ककड़ी के सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती।

दोस्तों गर्मियों के मौसम में आपको को कई स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कभी डिहाइड्रेशन तो कभी पेट संबंधी समस्याएं। इन सभी समस्याओं से बचने का एक अच्छा उपाय है की आपको ज्यादा से ज्यादा मौसमी फल व सब्जियों का सेवन करना चाहिए। मौसमी सब्जी में एक सब्जी ये भी आती है जिसका नाम है ककड़ी, जिसे लोग सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं।

क्या आपको पता है ककड़ी में कोन-कोन से पोषक तत्व होते हैं?

ककड़ी में कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम, मैगनीशियम और विटामिन्स आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारी हेल्थ लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपको डेली अपनी थाली में जगह देनी है बस ये आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में सक्षम है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

पानी की कमी को करे दूर:

गर्मी के मौसम में शरीर को पानी की बहुत ज्यादा जरुरत होती है। इसलिए आपको अपनी डाइट में अधिक से अधिक पानीयुक्त चीजों का सेवन बढ़ाना चाहिए। और सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प है ककड़ी अगर आप ककड़ी को अपने फ़ूड में शामिल करते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है आपके लिए ककड़ी के सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती।क्यों की ककड़ी में 90 प्रतिशत पानी होता है, जो हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

बेहतर पाचन तंत्र

गर्मी के मौसम में पाचनतंत्र काफी वीक हो जाता है। इस मौसम में अक्सर लोगों को कब्ज, डायरिया, एसिडिटी या सीने में जलन जैसी कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। ऐसे सिचुएशन में अगर आप ककड़ी को अपने फ़ूड में शामिल करते हैं तो आपको पाचन संबंधी इन प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। पेट में दर्द या सीने में जलन होने पर ककड़ी खाने से आपको राहत मिलती है।

मोटापा को रखे दूर

अगर आप अपने बढ़ते वेट से परेशान हैं तो आसान तरीके से वेट कण्ट्रोल को कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको ककड़ी का सेवन करना होगा। आप ककड़ी को जितना मन करे खा सकते हैं, ककड़ी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर और पानी होता है, जिससे आपका पेट देर तक भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से बचे रहते हैं। और इसमें बहुत कम कैलोरी होती हैं, जिससे वजन कम करने में हेल्प मिलती है।

तनाव रखे दूर

गर्मी के दिनों में व्यक्ति का ना केवल शरीर, बल्कि मस्तिष्क भी इफ़ेक्ट होता है। बहुत अधिक चिंता करने या फिर शरीर में पानी की कमी होने पर इंसान का स्ट्रेस लेवल इनक्रीस हो सकता है। जिससे व्यक्ति के व्यवहार में भी नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है। अगर आप ककड़ी का सेवन रोज़ाना करते हैं तो इससे शरीर में वाटर का लेवल बना रहता है और उससे मस्तिष्क भी कूल रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *