सामने आया चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ का धोनी को लेकर चौंकाने वाला बयान

आईपीएल के ऐलान के बाद हर रोज जिस खिलाड़ी के नाम पर चर्चा हो रही है वो हैं महेंद्र सिंह धोनी । इस चर्चा के बिच चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है । चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि हमें २०२० आईपीएल धोनी की उपलब्धता को लेकर कभी कोई शक नहीं था, हम उनके बारे में बिल्कुल निश्चिंत हैं । मिडिया के जरिए ये जानकारी भी आ रही है कि उन्होंने झारखंड में इंडोर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, लेकिन हम धोनी को लेकर बिल्कुल परेशान नहीं हैं । हम जानते हैं कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है, वो अपना और टीम का ख्याल रखेंगे ।

इससे पहले ये खबर आई थी कि धोनी ने रांची में प्रैक्टिस शुरू कर दी है । पिछले दिनों वो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे थे, जहां उन्होंने इंडोर प्रैक्टिस की थी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने बोलिंग मशीन का इस्तेमाल कर के प्रैक्टिस की । इस खबर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ का बयान धोनी के भविष्य को लेकर खासी एहमियत रखता है । धोनी एक साल से ज्यादा वक्त से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, आख़री बार उन्हें विश्व कप २०१९ के सेमीफाइनल में मैदान पर देखा गया था ।

सेमीफाइनल में न्युजीलैंड के खिलाफ हुई हार के बाद से धोनी भी मैदान से दूर हो गए, इसके बाद वो छुट्टी पर चले गए थे । इस बिच उनके क्रिकेट करियर भविष्य और संन्यास तक को लेकर कई अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी, तो कई ऐसे बयान भी आए जिनको सुनने के बाद लगा कि अब धोनी के भविष्य को लेकर फैसला हो चुका है । चाहे बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरभ गांगुली का वो बयान हो, जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी के भविष्य को लेकर फैसला हो चुका है लेकिन अभी बताया नहीं जा सकता । या फिर एक इवेंट में धोनी का बयान, जब उन्होंने कहा था कि जनवरी तक इंतजार कीजिए ।

उसके बाद लगा कि आईपीएल में धोनी मैदान पर उतरेंगे लेकिन आईपीएल अनिश्चित काल के लिए टाला गया, और टी-२० विश्व कप भी एक साल के लिए टल गया । धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, वो आईपीएल इतिहास के दुसरे सबसे कामयाब कप्तान हैं । आपको शायद पता ही होगा कि उनसे ज्यादा खिताब रोहित शर्मा ने जीतें हैं । धोनी ने आईपीएल में १९० मैच खेले हैं उसमें उन्होंने ४४३२ रन बनाए हैं, इसमें २३ अर्धशतक शामिल हैं । धोनी की स्ट्राइक रेट करीब १३८ की है और औसत ४२ से ज्यादा की, ये आंकड़े इस बात को बताने के लिए काफी हैं कि जो तीन खिताब चेन्नई खाते में उसमें धोनी के बतौर बल्लेबाज क्या भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *