क्या हम आसमानी बिजली को स्टोर कर सकते हैं जानिए

  1. भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितनी होती है।

सही जवाब भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए प्रधानमंत्री के लिए कोई भी अधिकतम एज लिमिट नहीं है। भारत का प्रधानमंत्री अगर स्वस्थ है तो कितनी भी उम्र तक पद संभाल सकता है।

  1. ज्यादा तर शादीयां रात में ही क्यों होती है।

सही जवाब शादियां दिन रात देखकर नहीं बल्कि मुहूर्त देखकर की जाती है। पुराने जमाने में मुगल द्वारा विवाहित महिला का अपहरण किया जाता था। इसलिए लोग रात में चुपचाप शादियां करते थे ज्यादातर उत्तर भारत में अब भी रात में ही शादियां की जाती है।

  1. क्या हम आसमानी बिजली को स्टोर कर पर सकते हैं।

सही जवाब आसमानी बिजली जमीन के किस हिस्से पर गिरेगी। यह निश्चित नहीं होता है तथा आसमानी बिजली को स्टोर करने के लिए बहुत सारे टावर लगाने पड़ेंगे। जिसमें बहुत ज्यादा खर्चा हो जाएगा। आसमानी बिजली की गिरने की कोई भी निश्चित जगह नहीं है इसलिए आसमानी बिजली को स्टोर नहीं किया जा सकता है।

  1. क्या 18 साल से कम उम्र में शादी कर सकते हैं।

लड़की की कानूनी रूप से वैध उम्र 18 साल है इससे कम उम्र में शादी कराना कानूनी रूप से अपराध है। बाल विवाह अधिनियम के तहत कम उम्र में शादी कराने वाले तथा उससे शादी करने वाले दोनों ही कानूनी रूप से अपराधी होंगे। तथा दंड के भागी होंगे।

  1. ट्रेन के सामने कोई भी जानवर या वस्तु आने पर ट्रेन का ड्राइवर गाड़ी क्यों नहीं रुकता है।

सही जवाब दोस्तों ट्रेन की औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होती है अगर ट्रेन के सामने कोई जानवर आ जाए तथा लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी 800 या 900 मीटर आगे जाकर रुकती है इसे हादसा हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *