Can eating eggs or chicken cause corona, know here

क्या अंडे या चिकन खाने से कोरोना हो सकता है,जानिए यहां

दुनिया भर में कोरोना की वजह से 3000 लोगों की मौत हो चुकी है सबसे ज्यादा प्रभावित चीन रहा है सावधानी बरतते हुए भारत में भी सरकारों ने कुछ कदम उठाए हैं,

लेकिन आम लोगों के बीच इस वायरस को लेकर कई सवाल है कोरोना वायरस ज्यादातर मामलो में एक दूसरे को छूने से फैलता है खांसी बुखार और साँस लेने में दिक्कत कोरोना वायरस के अहम् लक्षण है,

अगर आपको करोना के लक्षण दिखते हैं तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं और भीड़ में जाने से बचे कोरोनावायरस का पता लगने पर मरीजों को छोटे-छोटे ग्रुप में अलग रखा जाता है कोरोनावायरस सात से आठ घंटे में नष्ट हो जाता है कोरोना वायरस आमतौर पर बच्चों को प्रभावित नहीं करता है,

जिन लोगों की उम्र 58 से ज्यादा होती है कोरोना वायरस का असर ऐसे बुजुर्गों पर ज्यादा होता है गांव देहात में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका कम ही है ये एक शहरी बीमारी है हर खांसी जुकाम को कोरोनावायरस मान लेना गलत है.

चिकन या अंडा खाने से कोई दिक्कत नहीं है गर्मी आने पर कोरोना वायरस काम हो जायेगा जैसे ही तापमान बढ़ेगा कोरोना वायरस असर काम हो जायेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *