इन उपाय को करके आप दूर कर सकते हैं अपने चेहरे की झुर्रियों को
साफ सुन्दर चेहरा हर किसी की चाहत होती हैं, लेकिन इनमे ग्रहण लग जात है जब ये झाइयां होती है। इसलिए हम आपके लिए कुछ नुश्खे लेकर आये है , जिनसे आप इस झाइयां से मुक्ति पा सकति है ।
1 आप एक चम्मच दही एक चम्मच एक चम्मच हल्दी ,
एक कटोरे में दोनों सामग्री को मिला लें और एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।अब अपनी त्वचा को सबसे पहले साफ़ कर लें और फिर इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं।15 मिनट तक इस मिश्रण को लगे रहने दें।फिर अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।

2 नींबू को सबसे पहले कट करें और इसके जूस को एक कटोरे में डाल लें।नींबू के जूस में अब शहद को मिला लें और इस मिश्रण को अच्छे से चलाएं। चेहरे पर लगाये 15 मिनट तक इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो ले।
3 ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू का रस मिलाइये और इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाने के बाद आप देखेगी की झाइ हल्की पड़ चुकी होगी।आर्टिकल पासन्द आने पे लाइक शेयर कमेंट कर धन्यवाद।