बड़ी खबर: कोरोना वायरस के कहर के चलते मारी जाएंगी 1 लाख मुर्गियां

दोस्तों आपको बता दे की चीनी देश के स्वास्थ आयोग ने तीसरे दिन 1843 नए मामलों की पुष्टि की है. महामारी के रूप में सामने आए कोरोनावायरस से हुबेई की राजधानी वुहान में अब तक एक हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है. हुबेई में होने वाली अधिकांश मौतों के साथ, 68 हजार 500 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं.

दोस्तों चेक रिपब्लिक के कृषि मंत्रालय ने सोमवार को पार्डुबिस के सेंट्रल चेक एरिया में एवियन इंन्फ्लूएंजा (बर्डफ्लू) के दूसरे मामले के फैलने की पुष्टि की है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “H5N8 (बर्डफ्लू) के प्रसार को रोकने के लिए 1 लाख मुर्गियों को मारना पड़ेगा.”

दोस्तों इन पक्षियों में कथित रूप से एवियन इंन्फ्लूएंजा (बर्डफ्लू) के लक्षण देखे गए थे, इस बात की पुष्टि बाद में प्राग के राज्य पशु चिकित्सा संस्थान ने की थी. इसके अलावा फार्म में 1,30,000 ब्राइलर मुर्गियां भी हैं.

दोस्तों देश में बर्ड फ्लू का खतरा ऐसे समय सामने आया है, जब चीनी अधिकारी पहले से ही लगातार कोरोनावायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। चीन से कई देशों ने अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट किया है और कई देश चीनियों को अपने यहां प्रवेश देने में सावधानी बरत रहे हैं। बता दें कि एच5एन1 फ्लू वायरस को ही बर्ड फ्लू भी कहा जाता है। पक्षियों में इससे सांस लेने की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो जाती है और यह मनुष्यों में भी संक्रामक है।

दोस्तों गौरतलब है कि एक तरफ जहां दुनियाभर में कोरोनावायरस का खौफ बरकरार है वहीं अब बर्डफ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बता दें कि चीन में कोरोनावायरस के 1,886 नए मामले सामने आए हैं. चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कोर से सोमवार को 98 नई मौतों की रिपोर्ट मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *