कोरोना वायरस से बचाव इन टिप्स की मदद से करे

ब्लीच सल्यूशन से घर की साफ-सफाई करें. किसी संक्रमणरोधी वस्तु का प्रयोग करने से पहले निर्देशानुसार उसमें पानी मिलाएं, लेकिन सफाई करने वाले दो तरह के पदार्थों को मिलाने से बचें. एल्कोहल की 70 प्रतिशत से अधिक मात्रा वाले लोशन का प्रयोग कर सकते हैं.

घर की मुलायम सतहों जैसे कालीन, पर्दे आदि की सफाई भी साबुन-पानी या अन्य प्रभावी वस्तु से करें. धुलाई में गर्म पानी का प्रयोग करने के बाद इसे अच्छी तरह सुखा लें.

सरकार ने तय की मास्क व सैनिटाइजर की मूल्य पटना: बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से प्राप्त लेटर के अनुसार केन्द्र सरकार ने थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क की मूल्य 10 रुपये प्रति मास्क व दो प्लाई सर्जिकल मास्क की मूल्य 8 रुपये प्रति मास रखा है. वहीं, 200 एमएल हैंड सैनिटाइजर की अधिकतम मूल्य 100 रुपये निर्धारित किया गया है. मास्क और सैनेटाइजर की निर्धारित मूल्य 30 जून 2020 तक के लिए प्रभावी होगा.

वहीं, बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने बोला कि उनके केंद्रीय संगठन ने निर्धारित मूल्य को लेकर पीएम के समक्ष अपनी बातों को उठाया है. केंद्रीय संगठन के अध्यक्ष जे शिंदे ने मांग की है कि पूर्व का स्टॉक क्लियर होने के बाद ही नए निर्धारित मूल्य पर इनकी बिक्री सुनिश्चित की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *