ATM cards will be closed after banks, Reserve Bank has issued information

बैंकों के बाद बंद होंगे एटीएम कार्ड, रिज़र्व बैंक ने जारी कर दी सूचना

आजकल भारतीय बैंको के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं, कब कोई बैंक आपका अपना पैसा ही देनें से मना कर दे, आप सोच भी नहीं सकते हैं। हमें तो रिज़र्व बैंक की एटीएम बंद करने वाली सूचना भी हैरान कर रही है-

1.नियमित करे इस्तेमाल

16 मार्च 2020 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने अधिसूचना जारी कर दी है कि, खाता धारकों के ऐसे एटीएम कार्ड जिनसे लंबे समय तक कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, उनकी ऑनलाइन सुविधा बंद कर दी जाएगी।

2.नए कार्ड नई मुश्किलें

 

पहले नया एटीएम कार्ड लेनें पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा इनेबल मिलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, नए एटीएम कार्ड का उपयोग आप केवल एटीएम से पैसे निकालने तथा स्वाइप मशीन में कर सकेंगे।

3.जब चाहे तब चालू

डिफ़ॉल्ट रुप से नए कार्ड पर ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था न होगी। लेकिन आप जब चाहे इसे चालू करवा सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान की सुविधा ऑन कराने के लिए आपको बैंक की शाखा पर जाना पड़ेगा।

4.मिलेंगे तीन विकल्प

 

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इनेबल कराते समय ग्राहक को तीन विकल्प दिए जाएंगे। पहला में देशी और विदेशी लेन-देन दोनों की सुविधा होगी। दूसरे में केवल विदेशी ट्रांजेक्शन होगा और तीसरे में संपर्क रहित लेन-देन होगा।

5.क्रेडिट कार्ड पर भी लागू

यह सभी नियम कानून क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होंगे। अब आप क्रेडिट कार्ड से खूब भुगतान करें या बैंक को लौटा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *