Amazon's Bezos may become world's first billionaire in 2026, Ambani and Zuckerberg may be left behind

Amazon के बेजोस 2026 में बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति,पीछे छोड़ सकते हैं अंबानी और जुकरबर्ग

दोस्तों आपको बता दें कि अमेजॉन के सीईओ की कुल संपत्ति में रोजाना वृद्धि होती जा रही है जब उनकी पत्नी ने उसे तलाक लिया तो उनके भाग्य और भी चमक गया और उन्होंने 38 मिलियन की कमाई की और अनुमान लगाया जाता है कि वह 2026 तक 13 फिगर क्लब 13 अंकों में शामिल होने वाले पहले अमीर आदमी बन जाएंगे और पूरी दुनिया में वह सबसे अमीर आदमी कहलाएंगे।

आपको बता दें कि उनकी कुल संपत्ति पिछले 5 वर्षों में औसतन 34% बढ़ी है इसका मतलब है कि 2026 में दुनिया के पहले  ट्रिलियनियर आदमी बन सकते हैं.आपको बता दें कि यह खबर कहां से पता चला है.

कि फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग भी अपनी 51 साल की उम्र तक खरबपति बन सकते हैं और बात की जाए भारत के मुख्य मुकेश अंबानी की दवा 75 साल की उम्र में यानी 2033 में खरबपति बन सकते हैं.

खबरों के अनुसार पता चला है कि 25 लोगों की गणना करने के बाद जो कि अमीरों की लिस्ट में शामिल है उनमें से 11 लोग ही खरा पति बन सकते हैं आने वाले समय में इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भी शामिल है और माइकल डेल, डेल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और लैरी पेज, गूगल के सह-संस्थापक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *